पुलिस को सूचना: सात दिन में जयपुर, दिल्ली और यूपी में बड़े धमाके होंगे!

दिल्ली और यूपी पुलिस अलर्ट, जांच में जुटी Rajasthan Police

Rajasthan Police: जयपुर। देश में इन दिनों कई चौंकाने वाले घटनाक्रम हो रहे हैं। संसद में स्मोक बम का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि गुरुवार को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आने वाले सात दिन में जयपुर, दिल्ली और यूपी में बड़े धमाके होंगे। धमाके होने वाले स्थानों के बारे में भी उल्लेख किया गया। ऐसे में Rajasthan Police ने दिल्ली और यूपी पुलिस को अलर्ट किया है तथा मामले की जांच में जुट गई है
गुरुवार दोपहर 11 बजे जयपुर कंट्रोल रूम के वॉटसएप नंबर पर मैसेज आया था। इसमें लिखा था- मुझे कुछ बदमाशों ने बंधक बना रखा है। इन बदमाशों के पास आरडीएक्स और हथियार हैं। ये लोग पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। आने वाले सात दिनों में ये देश में चार जगह पर धमाके करने वाले हैं। इसमें में जयपुर में एक, दिल्ली में दो और यूपी में एक जगह पर ब्लास्ट की जानकारी दी गई।

READ MORE: जयपुर एयरपोर्ट पर हमले का Mock Drill, तीन आतंकवादी मारे, एक पकड़ा

Rajasthan Police
पुलिस ने नंबर ट्रैक किया जो किसी युवती का निकला। युवती ने इस तरह के मैसेज करने से मना कर दिया। जांच करने पर पता चला कि मोबाइल को किसी ने हैक कर मैसेज भेजा है। जांच में मैसेज भेजने वाला युवती का ही दोस्त निकला। बाद में पुलिस ने एटीएस-एसओजी, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई को जानकारी दी गई। जिस नम्बर से मैसेज आया वह भरतपुर का निकला। भरतपुर एसपी से जानकारी शेयर की गई। सभी जिलों की पुलिस, एटीएस-एसओजी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया।

Rajasthan Police
कैलाश बिश्नोई ने बताया कि युवती से पूछताछ में सामने आया कि उसी का दोस्त फोन हैक कर इस तरह के मैसेज कर रहा है। उस युवक की तलाश की जा रही है। वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मैसेज से परेशान तो हुए लेकिन साइबर टीम ने जल्द की मोबाइल नम्बर धारक की पहचान कर ली। आरोपी युवक की लोकेशन अभी यूपी की है। इसे पुलिस टीमें सर्च कर रही हैं। पुलिस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।