पीएम मोदी 30 को करेंगे अयोध्या रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट का उदघाटन

श्रीराम एयरपोर्ट की बिल्डिंग।

अयोध्या। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है। ऐसे में अयोध्या को संवारने का काम तेजी से चल रहा है। सड़कें, चौराहे, राम की पैड़ी से लेकर सरयू के घाटों तक हर कोना सजाया जा रहा है। श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। रेलवे स्टेशन भी मंदिर के लुक में तैयार हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, जम्मू समेत देश के कई इलाकों से अयोध्या के लिए एक हजार ट्रेनें चलेंगीं। लाखों लोग अयोध्या आएंगे, इसलिए लोगों ने घरों में होटल खोल लिए गए हैं। मंदिर के आसपास की दुकानों पर बिक्री 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है।जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। वह यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा देखने के लिए वीआईपी मेहमानों को लेकर करीब 100 विमान अयोध्या आएंगे।
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी न्योता भेजा है। कई देशों के डेलिगेट्स के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर जैसे 100 से ज्यादा वीवीआई को आमंत्रण भेजा है। ज्यादातर वीआईपी अपने निजी प्लेन या हेलिकॉप्टर से आएंगे।
30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे उड़ान भरेगी और 11.20 बजे पहुंचेगी। इस फ्लाइट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे। उनका विमान भी इसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
प्रधानमंत्री के संबोधन की तैयारी एयरपोर्ट के सामने की गई है। अनुमान के अनुसार यहां करीब 2 लाख लोग मौजूद रहेंगे। संबोधन के बाद वह अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे। उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे।
अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी ने गुरुवार को राम नगरी का दौरा किया। योगी ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति देखी। मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियरों, अधिकारियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात की। प्रगति रिपोर्ट जानी। इसके बाद योगी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के बाद जनसभा स्थल का भी जायजा लिया। इसके बाद योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। योगी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित जनों की सुविधा को देखते हुए होटलों में पहले से की गई बुकिंग को रद्द करने का आदेश दिया है।