जयपुर एयरपोर्ट पर हमले का Mock Drill, तीन आतंकवादी मारे, एक पकड़ा


Mock Drill: जयपुर। एयरपोर्ट के टर्मिनल प्रथम के पास बनाए कार्गों टर्मिनल पर शुक्रवार सुबह टर्मिनल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल (Mock Drill) की गई। इस दौरान चार हथियारबंद आतंकवादियों ने टर्मिनल प्रथम में घुसने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने दो आतंकी मार गिराए वहीं दो अन्य टर्मिनल बिल्डिंग में घुसने में सफल हो गए।

Mock Drill
टर्मिनल प्रथम में कार्गो एरिया की ओर बढ़ने वाले दो आतंकी सीआईएसएफ जवानों की गोली से ढेर हो गए। इसके बाद सीआईएसएफ टीम ने टर्मिनल प्रथम बिल्डिंग में छिपे दो आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान क्रॉस फायर के समय एक आतंकी की मौत हो गई जबकि एक अन्य को जवानों ने पकड़ लिया।

READ MORE: केरल में 265 Corona Positive, 41 देशों में फैला, जेएन.1 वेरिएंट के 21 मामले

Mock Drill
इससे पूर्व सीआईएसएफ जवानों ने एयरपोर्ट को घेर लिया। कुछ ही देर में सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। पुलिस और एम्बुलेंस की टीम भी मौके पर तैनात की गई ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मॉकड्रिल आतंकी हमले के मद्देनजर किया गया। गौरतलब है कि जयपुर एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को भी मॉकड्रिल की गई थी। इसमें टर्मिनल-2 पर बम होने की सूचना मिली थी।