Farmers Protest Delhi: दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया, कई धाराओं में केस दर्ज

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकाली। कुछ शर्तों के साथ दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर परेड की अनुमती दी। लेकिन किसानों की इस रैली में भीड़ का फायदा उठाते हुए उपद्रवी घुए आए। इन उपद्रवियों ने पुलिस के तय रूट को नहीं माना और ट्रैक्टर रैली को दिल्ली की तरफ मोड दिया। अब दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब तक 200 आंदोलनकारी हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली में सुरक्षाबलों की तैनाती करने का फैसला गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुई बैठक में लिया गया। इसके साथ ही शाह ने दिल्ली पुलिस को उपद्रव फैलाने वाले लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पहले ही सुरक्षाबलों के 4500 जवानों को तैनात किया गया था। अब इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। ।
पुलिस ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली पुलिस के साथ कई बैठकें की थी। इसके साथ ही आश्वासन दिया था कि प्रस्तावित योजना के तहत शांतिपूर्ण रैली निकाली जाएगी। लेकिन 26 जनवरी की सुबह रैली शुरू होने के पहले से ही बवाल हो गया। बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर हजारों की दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामिल है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US