गंगापुर सिटी। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन (अपना घर) संस्था बझेरा भरतपुर से सम्बद्ध अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वावधान में दिगम्बर जैन मंदिर नसिया जी पर पर्यावरण प्रकल्प के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम शिवरतन अग्रवाल सभापति, नगर परिषद, गंगापुर सिटी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
समिति सचिव शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम भारत माता के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद समिति अध्यक्ष रमेश चन्द गुप्ता पट्टी वालों के द्वारा स्वागत भाषण एवं अपना घर आश्रम के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा एवं जैन समाज से समाज सेवी विमल चंद गोधा एवं नरेंद्र जैन ने उद्बोधन से सभी को लाभान्वित किया। साथ ही सभी ने समिति द्वारा किए गए मानव सेवा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर मौजूद उपस्थित सदस्यों द्वारा अशोका, करंज, गुलमोहर, कदम, नीम एवं स्ट्रोबिया के 11 वृक्ष लगाकर उन पर ट्री गार्ड भी लगाए गए। सभी ट्री गाड्र्स की नि:शुल्क व्यवस्था मुख्य अतिथि द्वारा उपलब्ध करवाई गई। मुख्य अतिथि एवं दिगम्बर जैन मंदिर नसियां जी को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के संयुक्त सचिव विश्व बंधु आर्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी अग्रवाल एवं सह संयोजक अभिषेक रावत और देवेंद्र मित्तल रहे। इस अवसर पर जैन समाज से केके जैन, देवेंद्र पांड्या, धर्मेंन्द्र जैन, प्रवीण गंगवाल, सुमेर चंद जैन, वीरेंद्र कासलीवाल, राजेंद्र गंगवाल एवं समिति की ओर से कमलेश भारद्वाज, चौखे लाल वर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, हेमंत शर्मा, सूरज प्रसाद गर्ग, रविंद्र खंडेलवाल, मदन मोहन आर्य, मुकेश माचीवाल, दामोदर प्रसाद कुडग़ांव, सत्यनारायण पटवारी, राधा मोहन गोयल, राजेश खंडेलवाल, गिरीश मित्तल आदि मौजूद रहे।