जिला स्तरीय ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 11 सितम्बर को

गंगापुर सिटी। चाणक्य परिवार ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी के तत्वावधान में 16 वाँ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 11 सितंबर रविवार को स्थानीय विजय पैलेस में आयोजित होगा।
चाणक्य परिवार के समन्वयक हेमन्त कुमार शर्मा ने बताया कि यह आयोजन में 1 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कक्षा 10 एवं 12 में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक, स्नातक और स्नातकोत्तर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक, एसटीसी बीएड, बीपीएड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक, नीट और आईआईटी में चयनित, आई आई एम, क्लेट चयनित, आर ए एस, आईएएस में चयनित, बैंक पीओ में चयनित, सीधी भर्ती द्वारा राज्य कर्मचारी के रूप में चयन, स्लेट, कैट, नेट आर्मेट चयनित, एमबीए और एमसीए में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक, स्पोट्र्स में राज्य स्तर पर विजेता-उपविजेता और नेशनल संभागी, एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारक, एनडीए में चयनित, स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार, राष्ट्रपति स्काउट, गाइड राष्ट्रपति जंबूरी संभागी, उपखंड, जिला, मंडल अथवा राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा सम्मानित, 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक की अवधि में राजकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रतिभा सम्मान समारोह में अपनी प्रविष्टि जमा करा सकेंगे। जमा कराने की अंतिम तिथि 4 सितंबर रविवार सायं 5 बजे तक रहेगी। गंगापुर से बाहर की प्रतिभाएं अपनी प्रविष्ठियां 83850 05280 पर व्हाट्सएप कर सकेंगे। प्रविष्टि के ऊपर अपना मोबाइल नंबर भी लिखना आवश्यक है।


प्रविष्टि के रूप में अपनी अंकतालिका की फ़ोटो प्रति अथवा अपनी उपलब्धि के प्रमाण-पत्र की फोटो प्रति जमा करानी है। गंगापुर शहर की प्रतिभाएं अपनी प्रविष्ठियां निम्न स्थानों पर जमा करा सकेंगे। कुहू इंटरनेशनल स्कूल नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी, डी एस पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, नसियां कॉलोनी गंगापुर सिटी, खादी भंडार हीरालाल की मिल के सामने, भगवती कन्या महाविद्यालय गणेश मिल गंगापुर सिटी, केशव विद्या मंदिर, सैनिक नगर गंगापुर सिटी, शर्मा चिकित्सालय अमरगढिय़ा भवन सालोदा रोड गंगापुर सिटी व ब्राह्मण समाज धर्मशाला महूकला गंगापुर सिटी में जमा करा सकेंगे। आयोजन की तैयारी बैठक 21 अगस्त शाम 5 बजे विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी में होगी।