पोस्टमार्टम करा सौंपा युवक का शव, हत्या का मामला दर्ज

गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने युवक की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतक के पिता की ओर से हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया गया था। कोतवाली थाना प्रभारी करणसिंह ने अस्पताल पहुंच कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने भी अस्पताल पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने काफी देर तक शव नहीं लिया। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। बाद में समझाइश पर शव को लिया। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक मोनू कश्पय (20) पुत्र मिश्रीलाल उघाडमल बालाजी निवासी है।

READ MORE: REET EXAM नकल प्रकरण: एक को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, छह आरोपी रिमांड पर

मृतक के पिता ने मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि उसका पुत्र मोनू 5 अक्टूबर को दोपहर को किशोर सैनी हलवाई के बाद मजदूरी के रुपए मांगने गया था। आरोप है कि मोनू के घर आने के बाद किशोर हलवाई, अंगूरी, कृष्ण सैनी, लोकेश सैनी, रवि सैनी, बृजमोहन, विष्णु, रुपसिंह आदि 10 जने घर आए और मोनू से मारपीट की। बचाने पर उन्होंने परिवार के अन्य लोगों से भी मारपीट की। आरोप है कि मोनू को कुछ पिला दिया और अधमरी अवस्था में छोड़ कर चले गए। सरकारी अस्पताल लाने पर मोनू को रैफर कर दिया। जयपुर ले जाने के दौरान जलोखरा के पास मोनू की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।