सवाईमाधोपुर जिला प्रभारी मंत्री ने किया 18 विकास कार्यो का लोकार्पण – शिलान्यास

Sawaimadhopur News: वर्तमान राज्य सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर, , किसान मेले में गिनाई 3 साल की उपलब्धियां

Sawaimadhopur News: वर्तमान राज्य सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर सोमवार को सार्वजनिक निर्माण मंत्री एवं सवाईमाधोपुर (Sawaimadhopur) जिला प्रभारी भजन लाल जाटव ने सवाईमाधोपुर सूचना केन्द्र पर 2 दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर अवलोकन किया, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया, जिला स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर अवलोकन किया, प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया तथा राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार किये गये जिले के एकीकृत पोर्टल को लॉंच किया। कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका एवं जिला पर्यावरण प्लान पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
जिला प्रभारी मंत्री ने फूल उत्कृष्टता केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में 38 करोड 56 लाख 71 हजार लागत के 9 कार्यो का लोकार्पण तथा 10 करोड 18 लाख 48 हजार रू. लागत के 9 ही कार्यो का वर्चुअली शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, खण्डार एमएलए अशोक बैरवा, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, जिला प्रमुख सुदामा मीना, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभापति विमल महावर, सवाईमाधोपुर प्रधान निरमा मीना, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना, चौथ का बरवाडा प्रधान सम्पत पहाडिया, शिवचरण बैरवा, डिग्गीप्रसाद मीना, कैलाशी देवी मीना, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ उत्तम सिंह शेखावत व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
उन्होंने 45 लाख रुपये लागत से निर्मित डेड किमी लम्बी नींदडदा सम्पर्क सडक, 50 लाख रुपये लागत की 2.95 किमी लम्बी बिछोछ बाटोदा सडक से सरसाली सम्पर्क सडक, 91.25 लाख रुयेप लागत की 3.53 किमी लम्बी रामगढ मुराडा-शिवान की ढाणी सम्पर्क सडक, 140 लाख रुयेप लागत की साढे 3 किमी लम्बी खिदरपुर सोप रोड-एमडीआर-132 मिसिंग लिंक सडक, 120 लाख रुयेप लागत की 3 किमी लम्बी कुरेडी-खिदरपुर जाटान मिसिंग लिंक सडक, 44.53 लाख रू. लागत की 1.7 किमी लम्बी खंण्डार बालेर रोड-कुरेडी सडक, 104 लाख रू लागत की 4.2 किमी लम्बी खिजूरी-पांचोलास सडक का शिलान्यास किया। इसी प्रकार नवनिर्मित गम्भीरा-सूखा, खेडली बिछोेछ-बाटोदा, सिकन्दरा-नादौती-गंगापुर रोड सडकों के निर्माण/सुदृढीकरण कार्यो, ढील बांध जीर्णोद्धार कार्य , गोठडा, बालेर, निमोद राठौड व शेषा में सहकारिता विभाग के नवनिर्मित गोदामों का लोकार्पण किया। लोरवाडा तथा जटवाडा कलां पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया जिसके लिये क्रमशः 190.92 लाख तथा 233.20 लाख रुयेप स्वीकृत हैं।
Sawaimadhopur News: जिला प्रभारी मंत्री ने सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया तथा जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, जिला प्रमुख सुदामा मीना, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभापति विमल महावर के साथ इसका अवलोकन किया तथा इसे आमजन के लिये उपयोगी बताया, प्रजेंटेशन की प्रशंषा की। पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता ने उन्हें प्रदर्शनी में विभिन्न विभागाें के लगे चित्रों, उनसे सम्बंधित योजनाओं में जिले की प्रगति के सम्बंध में फीडबैक दिया।
इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री ने फूल उत्कृष्टता केन्द्र, सवाईमाधोपुर में किसानों द्वारा लगाई फल-फूल प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ किया तथा अन्य अतिथियों, किसानों के साथ इसका अवलोकन किया। उन्होंने आत्मा योजना में चयनित प्रगतिशील 10 किसानों को कृषि मेले में पुरूस्कृत किया। इनमें बगलाई के पृथ्वीराज मीना, बन्धावल के रामचरन मीना, रामडी के हरिकेश मीना, कुशलपुर के रमेशचन्द माली, बिच्छूदौना के रामधन मीना, लोदीपुरा के विरेन्द्र सिंह गुर्जर, जटवाडाकलां के रामवतार, डिडवाणी के संतोष स्वामी, अलूदा के रामजीलाल मीना तथा मोरपा के दिगम्बर सिंह राजपूत हैं। 

READ MORE: प्रभारी सचिव का औचक निरीक्षण: 3 सस्पेंड, कई को मिली चार्जशीट, नोटिस

सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म मानकर 3 साल आमजन की सेवा की – जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित किसानों को बताया कि वर्तमान सरकार के अब तक के 36 माह के कार्यकाल में से 18 माह कोराना आपदा होने के बावजूद विकास और सामाजिक सुरक्षा के ऎतिहासिक कार्य हुये। प्रधानमंत्री जी ने भी राजस्थान के कोरोना प्रबंधन मॉडल की प्रशंषा की। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के आव्हान पर 1 भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया, पैदल नहीं चलने दिया। कोरोना में सगे सम्बंधी पराये हो गये लेकिन राज्य सरकार ने आमजन के हाथ को मजबूती से पकडा, उन्हें चिकित्सा के साथ-साथ आर्थिक सहारा दिया। सवाईमाधोपुर जिले में ही मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में 2 अनाथ ,105 विधवा व 84 पालनहार को पैकेज मिला। कोरोना काल में रोजगार प्रभावित होने पर जिले के 8212 लोगों को 2 करोड 10 लाख 22 हजार रूपए की एक्सग्रेसिया सहायता राशि दी गई। जिले में सरकारी अस्पतालों में 11 ऑक्सीजन प्लांट निर्मित किये गये।प्रभारी मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं व विकास की दृष्टि से बडा उपहार है। पहले मंहगे इलाज के चलते लोगों पर बडा आर्थिक बोझ पडता था। लोग अपना मकान, पशुधन, गहने बेचकर भी इलाज करवाते थे लेकिन पूर्ववर्ती काल में हमने सीएम निःशुल्क दवा और सीएम निःशुल्क योजना संचालित कर इस समस्या का बहुत हद तक समाधान किया। अब इस कार्यकाल में इन योजनाओं में दवा और जॉंच की संख्या बढाई और इससे भी बढकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जिससे सरकारी के साथ ही बडी संख्या में निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज, जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान को पूर्ण  सफल बताया जहां आमजन के बरसों से अटके सार्वज्निक और व्यक्तिगत कार्य हुये, समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ, पट्टे, पेंशन सम्बंधी लाखों स्वीकृतियां जारी हुई। प्रभारी मंत्री ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा गत 3 साल में अर्जित उपलब्धियॉं गिनाते हुये समस्त आमजन की ओर से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को शुभकामनायें प्रेषित की तथा वादा किया कि आगामी 2 साल में इससे भी अधिक विकास होगा, सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढेगा। उन्होंने खण्डार विधायक की जिले में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढावा देने की मांग पर राज्य स्तर से स्वीकृति जारी करवाने के लिये पूर्ण प्रयास की बात कही।

READ MORE: मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने की जनसुनवाई

Sawaimadhopur News: 1 व्यक्ति 10 को जागरूक करें – जिला प्रभारी सचिव समित शर्मा ने बताया कि गत 3 साल में सवाईमाधोपुर समेत पूरे राज्य में काफी विकास हुआ है। उन्होंने उपस्थित किसानों को अन्नदाता, धरतीपुत्र बताते हुये उनके सम्मान में ‘‘ मेरे देश की धरती सोना उगले’’ गीत गाया तथा कहा कि किसान जो संकल्प ले लेता है, पूरा करता है। उन्होंंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पालनहार, छात्रवृत्ति, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, कृषि विभाग की विभिन्न अनुदान व सहायता योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित किसानों को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक किसान अपने सम्पर्क में आने वाले 10 लोगों को इनकी जानकारी देगा तथा इसका लाभ दिलवायेगा।
Sawaimadhopur News: प्रत्येक सेक्टर में हुआ विकास, प्रशासन गांवों के संग से मिली बडी राहत- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने उपस्थित किसानों को कोरोना के भीषण दौर तथा इसके बाद चिकित्सा ढॉचें को मजबूत बनाने के लिये किये गये प्रयासों की विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि 18 साल से अधिक आयु के 82 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 की पहली और 73 प्रतिशत ने दूसरी डोज लगा ली है। जिले के 57065 किसानों के सहकारी समितियों के माध्यम से लिये गये 179 करोड 68 लाख रू के ऋण माफ किये गए। गत 3 साल में सहकारी समितियों ने  369104 किसानो को 973 करोड 31 लाख रू के ऋण वितरित किये। ़  प्रशासन गॉवों के संग अभियान के तहत जिले में 22365 खातों का शुद्धिकरण, 1753 खातों का आपसी सहमति से विभाजन, 1068 रास्ता विवादों का निस्तारण किया, 437 गैर खातेदारों को खातेदारी प्रदान गई । 27293 नामान्तरण दर्ज किये गये, 427 सार्वजनिक प्रयोजनार्थ के भूमि आवंटन, 2720 सीमा ज्ञान, पत्थर गढी के प्रकरणों का निस्तारण, 24277 जारी मूल निवास, खसमत प्रमाण पत्र जारी किये गये इसी प्रकार 30360 राजस्व रिकॉर्ड की नकले जारी कर राहत प्रदान की गई। 
Sawaimadhopur News: पंचायत राज विभाग ने 22134 आवासीय पट्टे जारी किये गये। अभियान के दौरान 640 हैण्डपम्पो की मरम्मत की गई एवं 1049 पानी के सैम्पल लिये जाकर गुणवत्त की जॉच की गई। कृषि विभाग द्वारा 6075 मिट्टी के नमूनों का संग्रहण एवं 6237 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कुल 7681 पेंशन स्वीकृत की गई एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 200 प्रकरण एवं मुख्यमंत्री पालनहार योजना में 1247 प्रकरण स्वीकृत किये गयें। चौथ का बरवाड़ा में तहसील, खण्डार में एस.सी. बालक छात्रावास और राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में सदर थाना मकसूदनपुरा और चौथ का बरवाडा में देवनारायण आवासीय विद्यालय भवनों का निर्माण पूर्ण हुआ तथा बडी संख्या में विकास कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्टर ने संकल्प जताया कि जिला प्रभारी मंत्री के निर्देशन में सवाईमाधोपुर में विकास और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये जायेंगे।
Sawaimadhopur News: 3 साल में हुआ अभूतपूर्व विकास – खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में गत 3 साल में राज्य का सम्पूर्ण विकास हुआ है। कोरोना काल में मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर सभी ने जन सेवा की। प्रशासन गांवों के संग अभियान में बडी संख्या में ग्रामीणों को मौके पर ही राहत मिली है। कृषि और बागवानी में जिले में नवाचार को प्रोत्साहन मिले, फूड प्रोसेस उद्यम को प्रोत्साहन मिले।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR