प्रभारी सचिव का औचक निरीक्षण: 3 सस्पेंड, कई को मिली चार्जशीट, नोटिस

प्रभारी सचिव ने स्कूलों, चिकित्सालय एवं अन्य कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
Sawaimadhopur news: जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जीनापुर के राजकीय कार्यालयों, स्कूलों एवं सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्थाएं मिलने पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया तथा कई को चार्जसीट एवं नोटिस थमाए गए।
प्रभारी सचिव डॉ शर्मा ने सोमवार को जयपुर से आते समय जीनापुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं किसान सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। सुबह साढे दस बजे दोनों केन्द्र के ताले लटके मिले। इसके लिए जीनापुर के ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारी सवाई माधोपुर रामावतार मीना को पर्यवेक्षणीय दायित्व में लापरवाही पर चार्जसीट देने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी सचिव राबाउमावि मानटाउन पहुंचे, यहां विद्वालय के कार्मिकों को धूप सेकते हुए पाया। प्रयोगशाला निरीक्षण के दौरान उपकरणों पर धूल जमा मिली। उपकरण लंबे अरसे से प्रयोग में नहीं लिए गए थे। प्रयोगशाला का प्रयोग नहीं किए जाने पर दो लेब असिस्टेंट कमलेश एवं विनोद को 17 सीसीए की चार्जसीट एवं लक्षिता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी विद्यालय के विशाल चौधरी एवं सीमा मीना व्याख्याता को प्रयोगशाला काम में नहीं लेने पर एवं प्रधानाचार्या रेणु भास्कर को पर्यवेक्षण दायित्व निर्वहन में लापरवाही पर नोटिस देने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

READ MORE: मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना ने की जनसुनवाई

Sawaimadhopur news: इसके बाद प्रभारी सचिव डॉ शर्मा सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। यहां निरीक्षण करने पर वाटरकूलर एवं शौचालय में गंदगी देख नाराजगी जताई। चिकित्सालय में निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत कई दवाईयां उपलब्ध नहीं होने पर पीएमओ को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने चिकित्सालय समय पर चिकित्सकों द्वारा अपने घर पर मरीज देखने की प्रेक्टिस को गंभीरता से लिया तथा पीएमओ को चिकित्सकों की बैठक आयोजित कर ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होने सामान्य चिकित्सालय के भवन की रंगाई, पुताई एवं मरम्मत करवाने के लिए आरएमआरएस से करवाने के निर्देश दिए। उन्होने सामान्य चिकित्सालय में निशुल्क जांच की व्यवस्था सुबह आठ बजे से रात्रि 8 बजे तक करवाने के निर्देश दिए। वहीं ओपीडी की व्यवस्था शाम के समय भी करवाने के संबंध में प्रयास करने के निर्देश दिए।
Sawaimadhopur news: इसके बाद प्रभारी सचिव लगभग पौने एक बजे राबाउप्रावि आवासन मंडल पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान 4 में से 3 शिक्षक गैर हाजिर थे। विद्यालय में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं मिला, जबकि उपस्थिति रजिस्टर में सभी विद्यार्थियो की उपस्थिति दर्शाई गई थी। जब प्रभारी सचिव ने इस बारे में उपस्थित शिक्षक से पूछा तो उन्होंने परीक्षा होने का बहाना बनाया। प्रभारी सचिव ने परीक्षा की समय सारणी की जांच तो परीक्षा समय दोपहर 1.30 बजे तक था, जबकि पौने एक बजे ही एक भी विद्यार्थी उपस्थित नही था। इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने शिक्षिका सुनीता मीना, शिक्षक रामकिशन मीना और ममता जैन को निलंबित कर इनको खण्डार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिये।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR