सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों से अपील की है कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवायी है तो तत्काल नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवायें ।
उन्होंने बताया कि अभी इस आयु वर्ग के लिये जिले में 20 हजार डोज उपलब्ध है। 18 से 44 आयु वर्ग के लिये जिले में शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वैक्सीन आते ही मीडिया के माध्यम से युवाओं को सूचित कर दिया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन, मास्क, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने की पालना से ही हम कोरोना संक्रमण रोकथाम में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वर्तमान में केवल 181 कोरोना के एक्टिव केस बचे है। लोगों द्वारा गाइड लाइन की पालना करने तथा प्रोटोकॉल एवं अन्य उपायों के कारण जिला कोरोना मुक्त होने की दिशा में अग्रसर है।