सवाईमाधोपुर। बामनवास पंचायत समिति की 38 और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिये सोमवार को कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम साढे 5 बजे तक बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में 81.44 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की आटूण कलां 79.39 प्रतिशत, पचीपल्या में 76.02 तथा रामडी में 87.99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम साढे 5 बजे तक पहुंचे मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया देर तक जारी रही।
मतदान सुबह साढे 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। सरपंच के लिये ईवीएम और पंच के लिये मतपत्र से मतदान हुआ। दिव्यांगों में मतदान का विशेष उत्साह देखा गया। प्रत्येक बूथ पर उनके लिये व्हील चैयर, रैम्प आदि की व्यवस्था की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टंेसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। यहॉं 2 गज दूरी के लिये गोले मार्क किये गये थे। सभी बूथों पर सेनेटाइजर, साबुन और पानी की पुख्ता व्यवस्था थी। मतदान शुरू करने से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक पंकज ओझा सहित प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दिनभर मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की तथा कई चुनाव बूथों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की तथा मतदान दलों का हौसला बढाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी पहाडिया ने पचीपल्या, आटूणकलां, गोठ, बाटौदा, बरनाला, बैराडा, चॉंदनहोली, खेडली, पिपलाई, बिछोछ आदि कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, बिना मास्क प्रवेश नहीं देने सहित कोविड एडवाईजरी की पालना के संबंध में निर्देशित भी किया। पुलिस अधीक्षक ने पचीपल्या, आटूणकलां आदि केन्द्रों का दौरा किया। बामनवास में 38 ग्राम पंचायतों में 165 तथा सवाईमाधोपुर में 3 ग्राम पंचायतों में 11 पोलिंग बूथ बनाये गये थे।
सुबह 10 बजे तक बामनवास में 18.92 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर में 15.79 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक यह क्रमशः 33.59 और 33.44 प्रतिशत पर पहुॅंच गया। शाम 3 बजे तक बामनवास में 64.76 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर में 61.57 प्रतिशत मतदान हुआ।