मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आमजन को करें सावचेत- सीएमएचओ

करौली। सब सेंटर स्तर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो, क्षेत्रवासियों को आशा-एएनएम मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत करें और मच्छर रोधक गतिविधियां संचालित रखें। यह बात काचरौदा पीएचसी की सेक्टर पर हुई बैठक में सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने कही।
डॉ. मीना ने सेक्टर बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की। डॉ. मीना ने समय पर प्रथम एएनसी रजिस्ट्रेशन कर लाईन लिस्टिंग पर जोर देते हुए कहा कि सब सेंटर स्तर तक ब्लड स्लाईड कलेक्शन बढ़ाया जाए। परिवार कल्याण के साधनों की पहुंच योग्य दंपत्तियों तक सुनिश्चित हो, जेएसवाई-आरएसवाई के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय रहते किया जाए। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की प्रदानता के लिए संस्थाओं पर पहुंच सुनिश्चितता की आवश्यकता जताई।
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना ने परिवार कल्याण की गतिविधियों में प्रगति की आवश्यकता जताते हुए योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों की साझा करने एवं पुरुष नसबंदी के प्रेरित करने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान संस्थान प्रभारी, एएनएम-आशाएं मौजूद रहीं।