गुड न्यूज: जिले में मोबाईल ओपीडी की सुविधा हुई प्रारंभ

करौली। कोरोना वायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पेंडेमिक घोषित किये जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा मोबाईल ओपीडी की सुविधा प्रारंभ की जा रही है जिससे आमजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुगमता से प्राप्त हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि लॉक डाउन दौरान किडनी, हाईपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुकाम एवं गर्भवती महिलाओं को असुविधा से बचाने के लिए मोबाईल मेडिकल वैन, मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं बेस एंबूलेंस सुविधा शुरू की जा रही है, जिसमें जरूरतमंदो को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। ं
खण्ड अनुसार आवंटित वाहन-
करौली में बेस एंबूलेंस आरजे 34 पीए 1538, हिंडौन में एमएमवी आरजे 14 पीबी 7889, सपोटरा में बेस एंबूलेस आरजे 34 ई 0029, टोडाभीम में एमएमवी आरजे 14 पीबी 7888, एवं गुढाचंद्रजी बोलेरो आरजे 25 यूए 1341 को मोबाईल ओपीडी के लिए निर्धारित किया गया है।
इन्हें मिलेगा लाभ-
उन्होनें बताया कि इस मोबाईल ओपीडी सुविधा का लाभ उन सभी को मिलेगा जो कि लॉक डाउन के कारण चिकित्सा संस्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। किडनी, हाईपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुकाम, बुखार रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जावेगा। इस मोबाईल ओपीडी में नि:शुल्क जांच एवं दवाएं आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी।