मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवा दे रही जांच व ईलाज की सुविधा

करौली। वैश्विक महामारी के चलते किये गये लॉकडाउन में मोबाईल ओपीडी वैन की सेवाएं जारी है, जिसके माध्यम से दूर-दराज और साधन विहिन स्थानों पर इस यूनिट द्वारा सेवाएं देकर जांच व ईलाज दिया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवाएं दे रही हैं जो कि शुक्रवार को करौली ब्लॉक की एक टीम आगर्री, रुधौंड (सुन्दरपुरा) व दूसरी टीम उप स्वास्थ्य केंद्र भावली स्थित बडापुरा, छेंडका पुरा, हिंडौन ब्लॉक में पीएचसी करसौली स्थित हरिराम का पुरा, सपोटरा ब्लॉक में एक यूनिट बुगडार के बैर का पुरा व दूसरी बाजना के भंडारीपुरा, ब्लॉक टोडाभीम में पीएचसी बौंल स्थित बदलेटा खुर्द, गुढाचंद्रजी ब्लॉक में पीएचसी सोप स्थित बाडा सावटा में सेवाएं देगी।
इसी प्रकार शनिवार को करौली ब्लॉक की एक टीम चकरोड, रूधौंड (सुन्दरपुरा) व दूसरी टीम उप स्वास्थ्य केंद्र खूंडा स्थित खनपुरा, केसपुरा, हिंडौन ब्लॉक में पीएचसी झारेडा स्थित मुल्या का पुरा, सपोटरा ब्लॉक में एक यूनिट भांकरी के गोटियान का पुरा व दूसरी आडा डूंगर के अमरबाड में, ब्लॉक टोडाभीम में पीएचसी मूडिया स्थित पाट कटारा, गुढाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी गुढाचंद्रजी स्थित धौलेटा में सेवाएं देगी।
एमसीएचएन सत्रों के आयोजन की हुई सघन मॉनिटरिंग
करौली।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण सत्र जिलेभर मे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में आयोजित हुए जिनकी जिलास्तर सहित ब्लॉकस्तर से भी सघन ऑनलाईन मॉनिटरिंग की गई।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु विभाग एमसीएचएन सत्रों का आयोजन प्रत्येक गुरूवार को किया जाता है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण रोक में किये गये लॉकडाउन ने आयोजन में शिथिलता आ गई थी। पिछले महिनों में टीकाकरण से वंचितों की डयू लिस्ट बनवाकर उप स्वास्थ्य केंद्रो एवं आंगनवाडी केन्द्रेां तक एमसीएचन सत्रों का आयोजन किया जा रहा है और उनकी सघन मॉनिटरिंग कर विभाग शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के पथ पर है।
उन्होंने बताया कि एमसीएचएन सत्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण किया जाता है जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिलास्तर से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा द्वारा गढीगांव, मकनपुर, बुगडार, नीदर स्थित झारिडा और सीएचसी मंडरायल, आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना द्वारा पीएचसी विनैगा, कोटा छाबर, सब सेन्टर कोंडर, भऊआपुरा, रतियापुरा डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना द्वारा सब सेन्टर, फतेहपुर, चैनपुर, मांची, गाधौली और कोंडर डीपीएम आशुतोष पांडेय द्वारा आंगनबाडी केन्द्र गोटवाडा, तिघरिया, पीलवा, सब सेन्टर कारवाडी, लपावली, मूडियाए डीएनओ रूपसिंह धाकड द्वारा गाधौली, चैनपुर, मांची, कोंडर फतेहपुर, खेडिया डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा द्वारा हिंडौन शहरी क्षेत्र में एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण किया गया।
सीएमएचओ एमसीएचएन सत्रों के निरीक्षण के दौरान सब सेन्टर शेखपुरा, भोटवाडा और आंगनबाडी केन्द्र कारवाडी पहुंचे, जहां एमसीएचएन सत्र आयोजन संतोषजनक पाया गया। सब सेन्टर शेखपुरा में एमपीडब्ल्यू उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर के बाद नदारद मिला। उन्होंने शेखपुरा में ड्यू लिस्ट सरकार द्वारा निर्मित फॉर्मेट में बनाने लिए पाबंद किया और भोटवाडा में ट्रिपल ए नक्षे के उपयोग की आवश्यकता जताई। उन्होनें टीकाकरण और गुणवत्तापूर्ण परामर्श सेवाएं प्रदायगी की आवश्कता जताते हुए एएनएम को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिये।