कोरोना: दवाईयों की होम डिलीवरी के लिए किए मेडिकल स्टोर अधिकृत

गंगापुर सिटी। शहर में दवाईयों की होम डिलीवरी के लिए मेडिकल स्टोर की नियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) ने दी।
कोरोना के चलते गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी एरिया में दवाईयों की होम डिलीवरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद क्षेत्र में दवा विक्रेताओं को कफ्र्यू पास जारी किए हैं। मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष गोयल ने बताया कि दवाईयों की पूर्ण उपलब्धता है। क्षेत्रवाइज बांटे गए दवा विक्रेता से सम्पर्क कर दवा पा सकते हैं। दवाईयों की होम डिलीवरी के लिए चिकित्सक की नवीन पर्ची क्रोनिक बीमारी जैसे हृदय रोग, डायबिटिज, मानसिक रोग, न्यूरो आदि बीमारियों के लिए फरवरी 2020 से आगे की पर्ची मान्य होगी। सामान्य तकलीफ में सात दिन पुरानी पर्ची मान्य है। कोई भी दवा बिना चिकित्सक की परामर्श के उपलब्ध नहीं होगी।
होम डिलीवरी के लिए एरिया वाइज दवा विक्रेताओं की सूची इस प्रकार है-
हॉस्पिटल रोड पर प्रकाश मेडीकोज 9414394461 , प्रदीप मेडिकल स्टोर 9875164685, मोहन मेडीकल्स 9828545807, रतन मेडिकल स्टोर 9610801904, बीआर मेडिकल स्टोर 9828639631, सोनी मेडिकल स्टोर 9694951869, रवि मेडिकल स्टोर 9413162488, हल्दिया मेडिकल स्टोर 9414416203, सरकारी अस्पताल के पीछे बंटी मेडिकल स्टोर 9414272170, अदिति मेडिकल्स 9351656378, चूलीगेट पर अमन मेडीकल स्टोर 9079042875 को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है।
इसी प्रकार चौपड़, मुख्य बाजार में शुभम मेडीकल स्टोर 9782557486, चौपड़ पर वर्षा मेडीकल स्टोर 8058352378, श्री नाथ मेडिकल स्टोर 9414394569, गोयल मेडीकल स्टोर 9460818359, संजय मेडिकल स्टोर 9828531515, राजेन्द्र मेडिकल स्टोर 9414689918 को नियुक्त किया है।
सिंधी कॉलोनी में कुबेर मेडिकल स्टोर 9982681903 व महेश मेडीकल एण्ड प्रोविजन स्टोर 9414606364 को अधिकृत किया है।
कचहरी रोड पर महेन्द्र मेडीकल स्टोर 9413401088, फव्वारा चौक पर मारुति मेडिकल स्टोर 9875072965 , शिवम मेडीकल स्टोर 9413051376 व जय मेडीकोज 9785771560 को अधिकृत किया है।
उदेई मोड़ इलाके में ओम मेडिकल स्टोर 9828175389, विष्णु मेडीकल स्टोर 9460939930, श्री खेमा मेडीकल स्टोर 9882126861, ओसवाल चुंगी नाका इलाके में विष्णु मेडिकल स्टोर किरण पैलेस 9461421187, सुरेश मेडिकल स्टोर सालोदा मोड 9887375604, प्रदीप मेडीकल स्टोर दूध डेयरी के पास 9414847530 को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया है। दवाईयों की होम डिलीवरी के लिए सुबह 8 से 11 बजे तक फोन या पर्ची का व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसके बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक होम डिलीवरी की जाएगी।