कोरोना से बचाव के लिए कल से नि:शुल्क बांटी जाएगी होम्योपैथी दवा

महामारी को फैलने से रोकने के लिए आगे आई समाज सेवी संस्थाएँ
गंगापुर सिटी।
स्थानीय गंगापुर सिटी के कुहू इण्टरनेशनल स्कूल व अरिहंत ह्युमन केयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में कल से होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अलबम 30 जिसको आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत कारगर दवा के रूप में प्रस्तावित किया है, उस दवा को 11 जून से सभी कोरोना वॉरियर्स को, कोरोना फाइटर्स एवं आमजन को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा।
कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि प्रारंभ में इस दवा को शहरी क्षेत्र में बांटा जाएगा, जिसमें सभी सरकारी कार्यालय तथा स्कूल-कॉलेज जैसी संस्थाएं शामिल होंगी। अगले चरण में दवा को ग्रामीण अंचल तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा हो सके।
अरिहंत ह्युमन केयर सोसाइटी के डायरेक्टर अनुराग जैन ने बताया कि उक्त दवा को क्षेत्र के जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर मानव जैन की देखरेख में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दवाई को प्रत्येक व्यक्ति को 3 दिन तक लेना है। इसकी प्रत्येक खुराक पांच छोटी गोलियों के रूप में प्रतिदिन सुबह भूखे पेट ली जानी है।
डॉक्टर मानव जैन ने बताया कि इस दवाई का किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस दवा को देश के विभिन्न नगरों में तथा अन्य कई देशों में भी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए बांटा गया है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इन्हीं परिणामों से उत्साहित होकर अरिहंत ह्युमन केयर सोसाइटी और कुहू इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त रुप से इस दवा को आमजन तक नि:शुल्क बांटने का निर्णय लिया है।