करौली/नारौली डांग। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान महाकल्याण समिति के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कराए गए, जिसमें सबसे अधिक प्रशंसनीय कार्यक्रम महारक्तदान शिविर रहा। कार्यक्रम का आयोजन नारौली डांग में स्थित सरस्वती बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय में हुआ। यहां 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान महादान कल्याण समिति के सचिव तरुण कुमार मुद्गल ने बताया कि आज हमें हमारे राष्ट्र को एक दिशा देने की आवश्यकता है। यह कार्य सिर्फ हमारे समाज का युवा ही कर सकता है। समिति द्वारा हमारे क्षेत्र के सर्वसमाज के पीडितों, असहायों एवं निर्धन लोगों की आवश्यकता को देखते हुए आज विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में सवाईमाधोपुर, नारौली डांग, गंगापुर सिटी आदि स्थानों पर रक्तदान शिविर व युवा जाग्रति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं नारौली डांग क्षेत्र में पहली बार ऐसे समाजसेवा के कार्यों को देखकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला।
शिविर के सहयोगी के रूप में राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजेन्द्र गुप्ता ने कार्य किया।
समिति अध्यक्ष दिलखुश टाटू एवं उपाध्यक्ष मुनेश चंद मीना ने ग्रामीणों एवं युवा वर्ग से समाजसेवा के कार्यों में सहयोग देने की अपील करते हुए प्रण लिया कि चिकित्सा के क्षेत्र में अद्भुत क्रांति लाने का प्रयास करेंगे। शिविर संयोजक के रूप में प्रीतम सिंह, नौशाद पठान, राजकुमार सैनी, तान्या मीना, दिलखुश मीना, राजेश सैनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अखण्ड भारत निर्माण का प्रण लिया।