गंगापुर परिक्षेत्र में कर्फ्यू: 28 जून तक रहेगी निषेधाज्ञा

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी क्षेत्र में आज मिले तीन कोरोना पॉजिटिव के बाद जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने दो परिक्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है।

  • चूलीगेट नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    बागोरिया चश्मे वाला एवं सूरज गुर्जर स्पेशल वाले की दुकान के बीच रास्ते को बंद करते हुए ब्रह्मानन्द गुप्ता के मकान को शामिल करते हुए भंवर मुनीम के मकान को शामिल करते हुए रास्ते को बंद करते हुए शारदा भवन को शामिल करते हुए नेमीचन्द के मकान व रामहेत हलवाई के मकान के बीच के रास्ते को बंद करते हुए वापिस सूरज गुर्जर स्पेशल वाले की दुकान के कोने तक के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
  • मूर्ति मोहल्ला आर्य बाल स्कूल के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    आर्य बाल विद्यालय के कोने से बजरंगलाल बजाज के मकान के बीच के रास्ते को बंद करते हुए वीरेन्द्र के मकान को शामिल करते हुए अंदर बजाज चौक को शामिल करते हुए राजू मिल वाले के मकान के कोने से चक्रपाणी वालों के मकान के बीच के रास्ते को बंद करते हुए वापिस आर्य बाल विद्यालय तक के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
    3. बैरवा बस्ती वार्ड नं. 29 इस्लामपुरा, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
    पूर्व की ओर बैरवा एवं नाई के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए इमरान, कल्लू भाई के मकान को शामिल करते हुए, कल्लू भाई व जावेद भाई के बीच वाला रास्ता बंद करते हुए यहीं से पश्चिम की ओर जरीफ भाई एवं भरोसी बैरवा के मकान के बीच की गली को बंद करते हुए यहीं से पूर्व की ओर चलते हुए सत्तार पठान के मकान तक का बीच वाला सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
    को केन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने आदेश जारी करते हुए 14 जून को शाम 6 बजे से 28 जून तक के लिए परिक्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया है।