कोरोना संकट में ‘गंगापुर सेवा समिति’ कर रही ऐतिहासिक कार्य

गंगापुर शहर के सभी 45 वार्डों में जरुरतमंदों को हो रही भोजन आपूर्ति
गंगापुर सिटी।
गंगापुर सेवा समिति की ओर से गुरुवार को 3 हजार भोजन पैकेट नगर परिषद के सभी वार्डों में जरुरतमंद, गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों को वितरित किए गए। सभी 45 वार्डों में वितरित किए गए भोजन पैकेट में हलवा, पूरी, सूखी सब्जी थी, जिन्हें सुबह व शाम को समिति के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बांटा।
विधायक रामकेश मीना ने कहाकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के अनुसार गंगापुर सेवा समिति लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशासन अधिकारियों द्वारा तैयार की गई पात्र व्यक्तियों की सूची के अनुसार समिति कार्यकर्ता भोजन पैकेट का वितरण कर रहे हैं।
गंगापुर सेवा समिति के अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना ने वजीरपुर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग, किसान व जरूरतमन्द व्यक्तियों की सूची के अनुसार प्रशासन द्वारा बनाई गई ग्राम स्तरीय कमेटी पी.ओ. द्वारा सूखी खाद्य सामग्री की राशन किट जिसमें प्रति परिवार 10 दिवस का राशन की मात्रा उपलब्ध है, जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, साबुन, चाय, चीनी आदि है, का वितरण कराया गया। गंगापुर सेवा समिति का उद्देश्य है कि कोई भी जीव भूखा ना रहे, जिसके लिए समिति मुख्यमंत्री गहलोत के अपील अनुसार निरन्तर पश्ु-पक्षियों को हरा चारा, चुग्गा, दाना, पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।
समिति अध्यक्ष व विधायक मीना ने कहा कि गंगापुर सेवा समिति गंगापुर विधानसक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कार्य कर रही है। प्रशासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पात्र लोगों को इस माहमारी के समय आवश्यक जरूरी सामान मौके पर उपलब्ध कराना ही सेवा समिति का उद्देश्य है।
इस अवसर पर सेवा समिति के सदस्य संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश धर्म कांटा, हनुमान लोहे वाले, हेमंत शर्मा, विजय ठाकुरिया, सुरेंद्र विजयवर्गीय, राजकुमार महस्वा, कैलाश खण्डेलवाल, कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), गिरधारी ठेकेदार, सौरभ बरडिया, रामकिशोर कटारिया, मदन पचौरी, मुकेश शर्मा देहात, बाबूलाल कुनकटा, एडवोकेट सीताराम गुप्ता, एडवोकेट नीरज खण्डेलवाल, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, श्याम सलावद, रवि मंगल सहित सेवा समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।