पानी की समस्या का हुआ समाधान: पाईप लाइन में निकली 14 फिट लम्बी जड़

गंगापुर सिटी। ग्राम पंचायत महूकलाँ के वार्ड नम्बर 12, 13 व 14 में पिछले कई दिनो से पानी की सप्लाई पूर्णरूप से बंद चल रही थी। इस कारण वार्ड के नागरिकों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था।
समस्या को गम्भीरता से लेते हुए समाजसेवी आरसी गुर्जर ने पानी की समस्या को जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता रामकेश मीना व सहायक अभियंता प्रदीप मीणा को पेयजल की समस्या से अवगत कराया था।
इस कार्य के लिए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने जलदाय विभाग के ऑपरेटरों को पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। जलदाय विभाग ऑपरेटर अशोक सिंह व कालीचरण गुप्ता, आठ मज़दूरों को लेकर आए और दो दिन तक करीब 32 फि़ट लम्बी व 8 फि़ट गहरी खुदाई की। खुदाई के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ज्वाइंट्स को चेक किया गया। ज्वाइंट्स को खोलकर चेक करके देखा तो पाइप लाइन के अंदर लगभग चौदह फि़ट गहरी जड़ों का गुच्छा अपना घर बना चुकी थी, जिसने पानी को आगे जाने से पूर्णतया रोक दिया था। ऑपरेटरों व मज़दूरों ने जड़ को निकालने का कार्य किया। इसके बाद पूरी लाइन को चेक किया गया। वर्तमान में वार्ड नम्बर 12, 13 व 14 में नलों के द्वारा पुन: पानी की सप्लाई चालू हो चुकी हैं। अपने वार्डों में पानी की समस्या का समाधान होने से वार्ड के नागरिकों के चेहरे फिर से खिल उठे हैं।
दो दिन के खुदाई कार्य में वार्ड मेंबर रमेश जादौन, महाराज जगदीश शर्मा व नयापुरा के नागरिकों का सहयोग भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा। समाजसेवी आर. सी. गुर्जर ने पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया।