दिल्ली में मिनी लॉकडाउन की तैयारी: केजरीवाल केन्द्र से मांग रहे हैं अनुमति

दिल्ली में कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है कि कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली के कुछ भीड़भरे बाजार बंद कर दिए जाएं। केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली में मिनी लॉकडाउन लगाया जाए। बकौल केजरीवाल, अगर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो छोटे स्तर पर लॉकडाउन के लिए दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव भेजा। साथ ही शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित रखने की अनुमति मांगी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाजार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दी जाए। अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही शामिल होंगे। उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है। बता दें, मंगलवार को ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर खत्म होने जा रही है। उन्होेंने बताया कि दिल्ली में कोरोना से लड़ने के व्यापक बंदोबस्त हैं और आने वाले दिनों में केस कम हो जाएंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा, पिछले एक हफ्ते के अंदर पॉजिटिविटी दर 15% से घटकर 13% हो गई है। ये थर्ड वेव जरूर है लेकिन पीक अब जा चुका है। दिल्ली में मृत्यु दर 1.58% है जो कि राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.48% के पास है।