आज की खास खबरें…जिनसे आप होंगे रूबरू

सरकार को चेतावनी: महापड़ाव की तैयारी में प्राइवेट स्कूल संचालक
फीस कटौती के आदेश के विरोध में फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ऑफ राजस्थान के बैनर तले प्राइवेट स्कूल संचालक और शिक्षकों का शहीद स्मारक पर अनशन आठवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। सभी जिलों से आए करीब 300 स्कूल संचालकों ने कहा- निजी विद्यालयों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सरकार ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
अनशनकारी हेमलता शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी कि 22 नवंबर तक सरकार ने समाधान नहीं किया और वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया तो निजी स्कूल संचालक व शिक्षक शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। शिक्षामंत्री के लक्ष्मणगढ़ सीकर स्थित आवास के बाहर महापड़ाव शुरू किया जाएगा।
शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा- स्कूल संचालकों से वार्ता के द्वार खुले हैं। वे कभी भी आ सकते हैं। सरकार ने वार्ता से इंकार नहीं किया। वे मेरे निजी मकान पर आना चाहते हैं तो स्वागत है। मैं एक शिक्षक का बेटा हूं। शिक्षक का सम्मान करना जानता हूं।

प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी: एबीवीपी
एबीवीपी के सवाईमाधोपुर जिला सह संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि सोमवार को गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात ने छोटी उदेई गांव में दहशत का माहौल फैला रखा है। यदि प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करते हैं और दोषियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा जाता है तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार होगी।

एमपी में लव जिहाद पर कानू
मध्यप्रदेश सरकार लव जिहाद पर कानून बनाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार धर्म स्वातंत्र्य कानून बना रही है। विधानसभा सत्र में इसके लिए विधेयक लाया जाएगा। कानून बनने पर गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा और 5 साल की सजा दी जाएगी।

भाजपा की नगर निकाय चुनाव की तैयारी, 20 नवम्बर तक आवेदन होंगे जमा
गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के पार्षद पद हेतु आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदनकर्ताओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि व समय 20 नवंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व मंडल पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर आयोजित की गई।

दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। ये जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। ये वॉट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे। दोनों से दस्तावेज और विस्फोटक मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में डबल मर्डर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां 12 और 8 साल की दो सगी बहनों के शव सोमवार रात गांव के बाहर तालाब में मिले। परिजन के मुताबिक, दोनों के सिर और कान पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। बच्चियों की एक-एक आंख भी फोड़ दी गई थी। परिजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। जबकि पुलिस डूबकर मौत होने की बात कह रही थी।

ओबामा के निशाने पर कांग्रेस
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंडÓ एक हफ्ते में दूसरी बार चर्चा में है। किताब के मुताबिक, सोनिया ने मनमोहन सिंह को इसलिए प्रधानमंत्री बनाया, क्योंकि वे चाहती थीं कि राहुल गांधी के लिए भविष्य में कोई चुनौती खड़ी न हो। चार दिन पहले इसी किताब का एक और हिस्सा सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी की कमजोरियों का जिक्र किया गया था।

दर्दनाक दिवाली
इलाहाबाद से भाजपा सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की 8 साल की पोती किया की सोमवार रात को मौत हो गई। किया दिवाली की रात पटाखा जलाने के दौरान झुलस गई थी। जिस वक्त बच्ची झुलसी, तो उसकी चीखों को घरवाले बच्चों का शोर समझते रहे। प्रयागराज के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उसे दिल्ली ले जाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही किया ने दम तोड़ दिया। किया, सांसद के बेटे मयंक की बेटी थी।

गुपकार पर सरकार
जम्मू-कश्मीर में बने गुपकार अलायंस पर भाजपा के हमले जारी हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है। उन्होंने पूछा कि क्या सोनिया और राहुल गांधी इनका समर्थन करते हैं?