मौसम अलर्ट: 7 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानिए कहां होगी बारिश

उत्तरी-पूर्वी मॉनसून सप्ताह के शुरुआती दिनों में पूर्वी तटों पर सक्रिय रहेगा। तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 16 से 18 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।दीवाली के बाद से ही देश का मौसम बदलने जा रहा है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि एक नया सिस्‍टम बन रहा है जो कि अनेक राज्‍यों में बारिश लाएगा। उत्तर भारत में लंबी प्रतीक्षा के बाद हुई बारिश के चलते मौसम के मिजाज में बदला आया है। 17 से 18 नवंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद गतिविधियां कम हो जाएंगी और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। स्‍कायमेट वेदर का ताजा अनुमान है कि देश के 7 राज्‍यों में 70 शहरों में अगले दो दिन तक तेज हवाओं के साथ हल्‍की से तेज बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के चलते तापमान भी घटेगा और सर्दी भी बढ़ेगी। इन 7 राज्‍यों में मुख्‍य रूप से दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के कई शहर हैं। स्‍कायमेट के अनुसार आगामी 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब, उत्तरी और उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां हो सकती हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के उत्तरी भागों, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तकरीबन 15 सितंबर के बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam