SBI ने किया ग्राहकों को सावधान: ऐसी भूल नहीं करें, जो खाता खाली हो जाए

देश में आए दिन बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौर में ऐसी घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक लगातार अपने ग्राहकों को आगाह करते आ रहा है। इसी क्रम में एसबीआई ने एक बार फिर मंगलवार को एक और ट्वीट जारी कर अपने 42 करोड़ ग्राहकों से सावधान रहने की अपील की है। एसबीआई ने बताया है कि वह अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मेल नहीं भेजता है। बैंक ने ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं।

बैंकिंग सेवा के लिए आधिकारिक पोर्टल का इस्तेमाल करें ग्राहक
एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग की सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बैंक के आधिकारिक पोर्टल के जरिए बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते हैं। एसबीआई ने बताया है कि आधिकारिक पोर्टल के जरिए ही किसी भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ लें। ऐसा नहीं करने पर आप बैंकिंग फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam