मोरेल बांध की मुख्य और पूर्वी नहर 25 नवम्बर से खुलेंगी
सवाई माधोपुर। चालू रबी सीजन में सिंचाई के लिये मोरेल बांध की मुख्य नहर और पूर्वी नहर 25 नवम्बर को खोली जायेगी। मोरेल बांध जल वितरण समिति की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
सवाईमाधोपुर कलेक्टर और समिति के अध्यक्ष सम्भागीय आयुक्त के प्रतिनिधि नन्नूमल पहाडिया ने समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में दौसा कलेक्टर पीयुष समारिया, मलारना डंूगर एसडीएम रघुनाथ खटीक, लालसोट एसडीएम गोपाल जांगिड, जल संसाधन विभाग के दौसा खण्ड के अधीक्षण अभियन्ता अंबुज त्यागी, अधिशाषी अभियन्ता केदार मीणा और जल वितरण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सवाईमाधोपुर कलेक्टर ने किसानों को पानी की बचत करने, माइनर को क्षति न पहुंचाने तथा अपने हिस्से का ही पानी लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि मनरेगा में नहरों तथा माइनरों की मरम्मत करवा दी गयी है फिर भी कोई ईमर्जेंसी मरम्मत कार्य हो तो जल संसाधन विभाग 2-3 दिन में करवा दे। बैठक में कमलेश मीणा सुन्दरपुरा कांकरिया, हेमराज मीणा करेल, केदार तारनपुर, सम्पतलाल मीणा निमोद, भरतलाल मीणा, रामलाल मीणा, सुन्दरी सरपंच ने भी उपयोगी सुझाव दिये।
अधीक्षण अभियन्ता त्यागी ने बताया कि मोरेल बांध के वर्तमान जल भराव को देखते हुये दोनों नहरों के लगभग 15 दिन चलने की सम्भावना है।
निरंकार को मन से जोड़कर जीवन में आती है स्थिरता
संत समागम 5 से 7 दिसंबर तक
गंगापुर सिटी। संत निरंकारी मण्डल व चैरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वावधान में सद्गुरु माताजी सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद से इस वर्ष का 73वां वार्षिक निरंकारी संत समागम वर्चुअल रूप से 5 से 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसे विश्वभर के लाखों श्रृद्धालु घर बैठे ऑनलाईन देख सकेंगे। निरंकारी मिशन के इतिहास में ऐसा प्रथम बार होने जा रहा है कि वार्षिक निरकांरी संत समागम वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस सूचना से समस्त साध संगत में हर्षोल्लास का वातावरण है। संपूर्ण समागम का वर्चुअल प्रसारण मिशन की वेबसाईट पर 5 से 7 दिसंबर तक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह समागम संस्कार टीवी चैनल पर तीनों दिन शाम साढ़े 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।
कोरोना वायरस ग्रामीण या शहरी नहीं देखता, सावों के सीजन में पूरी सावधानी बरतें
सवाई माधोपुर। किसान हो या मजदूर या अधिकारी, कोरोना वायरस सबके स्वास्थ्य के लिये घातक है, मास्क और 2 गज दूरी का पालन ही इससे बचाव है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बुधवार को मोरेल बांध जल वितरण समिति की बैठक में आये दौसा और सवाईमाधोपुर के किसानों को कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन को पूर्ण जन भागीदारी से संचालित करने की अपील के दौरान यह बताया। उन्होंने कहा कि गांवों में भीड कम है, ओपन स्पेस ज्यादा है, अतः कोरोना संक्रमण के मामले शहरों के मुकाबले कम आये हैं लेकिन कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कोरोना गांव के लोगों को नहीं होता क्योंकि ग्रामीणों का खान-पान, जीवन शैली अलग है। कोरोना वायरस अभी बहुत खतरनाक है, अफवाहों से बचें , यह किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति के लिये खतरनाक है, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण।
कलेक्टर ने बताया कि सावों का सीजन शुरू होने वाला है, 2 गज दूरी और मास्क की अनिवार्यता का पालन करें। शादी में 100 से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित न हों। ऐसा न हो कि 100 व्यक्तियों को एक साथ खाना खिला दिया और फिर कई पारियों में 100-100 लोगों को खाना खिला दें। ये नियम आमजन को कोरोना से बचाने के लिये लायें हैं। किसी भी हालत में शादी समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति न बुलाये। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों के बजाय स्वास्थ्य सुविधायें कम हैं और कोरोना की कोई दवा भी अभी नहीं बनी है। लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढा तो बडी मुसीबत आ सकती है।
गमछा खतरनाक है:- बैठक में कुछ किसानों ने फेस मास्क की जगह रूमाल या गमछे लगा रखे थे। इस पर जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थिति सभी किसानों को निःशुल्क मास्क दिलवाये । उन्होंने कहा कि गमछा दोनों साइड से एक जैसा दिखता है। कुछ समय गमछा लगाने के बाद पानी पीने या भोजन करने के लिये गमछा हटाया और इसके बाद फिर लगाया तो गमछे का वो साइड नाक और मुंह की ओर आ सकता है जिसमें कोरोना ही नहीं हजारों अन्य प्रकार के वायरस हो। ऐसे गमछे और रूमाल बीमारियों को सीधा आमंत्रण हैं। इस पर सभी किसानों ने तत्काल मास्क लगाया और संकल्प लिया कि भविष्य में फेस मास्क ही लगायेंगे, न कि रूमाल या गमछा।
डिजिटल प्लेसमेन्ट ड्राईव अब 23 नवम्बर तक
सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 1 नवंबर से 6 नवंबर तक ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया था, जिसे गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते आगामी 23 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राईव में आईसीआईसीआई ब्रांच रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर 550 युवाओं की भर्ती करेगी। इस पद के लिये आवेदनकर्ता स्नातक हो व आयु 26 वर्ष से कम हो। इसका वेतनमान 1.65 लाख रूपये से 1.90 लाख रूपए वार्षिक है। पंजीकृत युवाओं का 24 नवंबर को कम्पनी द्वारा ऑनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय का फेसुबक पेज www.facebook.com/mccrajsm लाइक करें । आवेदन गूगल ड्राइव पर https://forms.gle/FTGjNHKvRhSeCY4T6 करें या वाट्सएप नम्बर 7339852946 पर मैसेज भेजें।
जल जीवन मिशन की स्वीकृत जलयोजनाओं के संबंध में बैठक 26 नवंबर को
सवाई माधोपुर। जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में 26 नवंबर को सांय 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
मिशन के सदस्य सचिव सीताराम मीना ने बताया कि स्वीकृत जल योजनाओं की क्रियान्विति की बैठक में समीक्षा की जायेगी।
20 नवंबर से पेयजल आपूर्ति का समय प्रातः 6 बजे के स्थान पर सुबह साढ़े 6 बजे निर्धारित
सवाई माधोपुर। सर्दी के मौसम एवं आम उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुये सवाई माधोपुर शहर क्षेत्र में नल से जल आपूर्ति का समय आगामी 20 नवंबर से प्रातः 6 बजे के स्थान पर सुबह साढ़े 6 बजे कर दिया गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सरजन सिंह मीणा ने यह जानकारी दी है।
नगर परिषद चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी
बुधवार को रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो ंको दिया प्रशिक्षण
सवाई माधोपुर। जिले की दोनों नगरपरिषदों के चुनाव के लिये नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंंग अधिकारियों ने बुधवार को सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभा कक्ष में नाम निर्देशन दाखिले, स्क्रूटिनी, चुनाव चिन्ह आवंटन सम्बंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनके साथ उनके स्टाफ ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षक तथा गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली ने उन्हें अद्यतन चुनाव नियमों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी। नामांकन पत्र जमा करने के समय कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में भी विस्तार से समझाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि गुरूवार को सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ये मास्टर ट्रेनर ही मतदान कार्मिकों और मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।
2 से 3 दिसम्बर तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सवाईमाधोपुर में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान दल अधिकारी को प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेगा। दोनों दिन 2-2 पारियों में प्रशिक्षण होगा।
8 दिसम्बर को इसी विद्यालय में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण देकर रवाना किया जायेगा। 10 दिसम्बर को राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, सवाईमाधोपुर में मतदान दल कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण लेकर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे।
20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 19 को
सवाई माधोपुर। 20 सूत्री कार्यक्रम से सम्बंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में 19 नवम्बर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट में होगी। इसी बैठके में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जायेगी।
15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 19 नवंबर को
सवाई माधोपुर। अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री जी के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में 19 नवंबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
ऋण माफी प्रमाण पत्र नहीं मिला है तो आधार और मोबाइल नम्बर उपलब्ध करवायें
सवाई माधोपुर। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, सवाई माधोपुर के कुछ ऋणी किसानों को अभी राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना- 2019 का लाभ नहीं मिल पाया है क्योंकि उन्होंने अपना आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर बैंक को उपलब्ध नहीं करवाया है।
बैंक के सचिव ने बताया कि जिस लघु या सीमान्त किसान पर कट ऑफ डेट 30 नवंबर, 2018 को अधिकतम 2 लाख रूपये अवधिपार ऋण बकाया है तथा ऋण माफी योजना का अभी तक लाभ नहीं मिला है तो तत्काल अपना आधार एवं मोबाइल नम्बर प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड, सवाई माधोपुर के महाराणा प्रताप कॉलोनी, सवाई माधोपुर स्थित कार्यालय में जमा करवायें ताकि ये दस्तावेज ऋण माफी पोर्टल पर अपलोड किये जा सकं। ऋण माफी पोर्टल बंद होने की दशा में माफी से वंचित रहने पर सम्बंधित किसान स्वयं जिम्मेदार होगा।
सरस डेयरी केम्पस में घी बिक्री हेतु उपलब्ध
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर एवं करौली जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि के सवाई माधोपुर में सरस डेयरी रिटेल काउन्टर पर सरस ब्राण्ड घी के 15 किलो, 5 लीटर, 1 लीटर, 1/2 लीटर पैक में घी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। डेयरी के प्रबंध संचालक एम. एल जैन ने बताया कि आम उपभोक्ताओं के लिए सरस डेयरी केम्पस के डेयरी काउन्टर पर शादि-विवाह, उत्सव, समारोह पर घी उपलब्ध रहेगा। इस संबंध में डेयरी के मार्केटिंग प्रभारी पारस चन्द जैन मोबाईल नम्बर 9664248543 पर सम्पर्क कर सकते हैं।