महत्वपूर्ण खबरें… सवाईमाधोपुर जिले से… 17.11.2021

मोरेल बांध जल वितरण समिति की बैठक आयोजित
20 नवंबर को खोला जाएगा मोरेल बांध से नहरांे में पानी
सवाई माधोपुर।
मोरेल बांध वृहत सिचाई परियोजना से जुडी जल वितरण समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जल वितरण समितियों के सदस्य, सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अंबुज त्यागी, अधिशासी अभियंता सुरेश भोपरिया, दौसा के सिचाई अधिशासी अभियंता केदार मीना सहित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मोरेल बांध से पूर्वी एवं मुख्य नहर मंे पानी 20 नवंबर को खोलने का निर्णय लिया गया।  जिला कलेक्टर ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 20 नवंबर को पूरे गेज के साथ पानी खोला जाए। इससे पूर्व नहरों की सफाई एवं अन्य कार्य पूरे कर लिए जाए।
बैठक में कलेक्टर ने जल वितरण समिति के सदस्यों से कहा कि पानी की बंूंद-बूंद का पूरा एवं समुचित उपयोग होना चाहिए। कोई पानी का दुरूपयोग नहीं करें तथा आवश्यक के अनुसार पानी लें। सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अंबुज त्यागी ने बताया कि मोरेल बांध में वर्तमान में 19 फुट 6 इंच पानी उपलब्ध है। जिसकी क्षमता 1344 एमसीएफटी है। इसमें से 211 एमसीएफटी डेड स्टोरेज को छोडकर शेष 1133 एमसीएफटी पानी का सिचाई के लिए उपयोग किया जा सकता है। बैठक में देवपाल मीना, कानजी मीना सहित अन्य किसानांे ने यूरिया की उपलब्धता नहीं होने के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि एक दो दिन में यूरिया की रेक आ रही है। सडक मार्ग से भी यूरिया पहुंच रहा है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी एवं कृषि विभाग के अधिकारी ने भी जानकारी दी।

मोरेल बांध की जल वितरण समिति की बैठक में नहर खोले जाने को लेकर चर्चा करते कलेक्टर एवं उपस्थित सदस्य।

पट्टे एवं प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर आई मुस्कान
प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान
ग्रामीणों में शिविरों को लेकर रहा उत्साह
बुधवार को 4 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को सवाई माधोपुर की मखोली/दौबडा कलां,, बौंली की बडागांव सरवर, गंगापुर की हिंगोटियां एवं बामनवास की बाढ मोहनपुर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयेाजन हुआ। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 48 से 54 के लिए राजकीय बालिका विद्यालय कुतलपुरा जाटान में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 23 से 26 के लिए शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुए।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।
शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेज:- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में समस्या बताते ग्रामीण।

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरूवार को 5 स्थानों पर होगा शिविरों का आयोजन
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के अभियान के तहत गुरूवार, 18 नवंबर को जिले की 5 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी ने बताया कि गुरूवार को सवाई माधोपुर की मुई, चौथ का बरवाडा की सारसोप, गंगापुर की हीरापुर, बमनवास की बैराडा तथा खंडार की छाण ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 48 से 54 के लिए राजकीय बालिका विद्यालय कुतलपुरा जाटान में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 23 से 26 के लिए शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होगा।

जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 25 नवंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सदस्य (सांसद) सुखवीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में 25 नवंबर को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में होगी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचना एवं प्रगति रिपोर्ट समय पर भिजवाने एवं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

शिविर में जारी हुआ प्रमाण पत्र, परिजन ले सकेंगे लाभ
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत पाली ग्राम पंचायत में आयेाजित शिविर में रामभरत मीना ने अपने पिता गिर्राज मीना के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। आवेदन पत्र पर कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी ने शिविर में ही ग्राम विकास अधिकारी से ई साइन के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया।
मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से रामभरत को सम्पत्ति के उत्तराधिकार ,पेंशन बीमा आदि के मामलों को निपटाने और भूमि के नामान्तरण में बाधा उत्पन्न हो रही थी। शिविर प्रभारी ने मौके पर रामभरत को गिर्राज मीना का मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा। मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने से अब रामभरत को सम्पत्ति के उत्तराधिकार ,पेंशन बीमा और भूमि के नामान्तरण जैसे मामलों को निपटारे में समस्या का सामना नहीं करना पडेगा। रामभरत ने कहा कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।’

पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करता रामभरत।

विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त कर खुश हुआ धनराज
सवाई माधोपुर।
पाली पंचायत के सेवती गांव निवासी धनराज बैरवा का विवाह 18 अप्रेल 2020 को ममता के साथ हुआ था। धनराज बैरवा द्वारा विवाह प्रमाण पत्र का आवेदन ग्राम पंचायत पाली में किया लेकिन उसका विवाह प्रमाण जारी नहीं हुआ था। प्रशासन गांवो के संग अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत पाली में किया गया। धनराज ने  विवाह प्रमाण पत्र का आवदेन शिविर प्रभारी के सामने रखा। शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पाली को विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये । ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवदेन की जांच के पश्चात् प्रमाण पत्र का रजिस्टेªशन कर तुरंत विवाह प्रमाण पत्र जारी किया गया। विवाह प्रमाण प्रत्र प्राप्त कर धनराज काफी प्रसन्न हुआ।

विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करता धनराज।

शिविर में ई श्रम कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी का खिला चेहरा
सवाई माधोपुर.
राहुल कुमार पुत्र कैलाश चन्द आयु 28 वर्ष हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर का निवासी है। राहुल द्वारा श्रम कार्ड का आवदेन श्रम विभाग सवाई माधोपुर में किया गया लेकिन सर्वर की समस्या की वजह से श्रम कार्ड जारी नहीं हुआ। श्रम कार्ड जारी नहीं होने से राहुल को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। ग्राम पंचायत पाली में प्रशासन गांवो के संग अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में राहुल द्वारा पुन श्रम कार्ड के लिए आवेदन श्रम विभाग स0मा0 को किया। श्रम विभाग द्वारा आवेदन का स्वीकार किया गया। आवेदन की जांच के पश्चात् श्रम विभाग द्वारा राहुल का ई श्रम कार्ड जारी किया गया।
ई श्रम कार्ड बनने से अब राहुल श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले पायेगा और साथ ही राहुल का 2 लाख  तक का बीमा भी हो जायेगा। राहुल ने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की और बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।’

ई श्रम कार्ड प्राप्त करता राहुल।

शिविर में मिला पालनहार का लाभ, आर्थिक संबल मिलने से जीवन होग सरल
सवाई माधोपुर।
प्रेम देवी पत्नी धर्मवीर बैरवा ग्राम पाली की रहने वाली है। प्रेम के पति का निधन कुछ साल पूर्व हो गया था। प्रेम की आर्थिक स्थिति सही नही थी, जिससे प्रेम को घर परिवार चलाने में समस्या का सामना करना पड रहा था। प्रेम का पालनहार योजना में नाम जुडा हुआ था लेकिन सत्यापन नहीं होने से योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। प्रेम देवी ने सत्यापन के लिए विभागों एवं अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन काम नहीं हुआ। प्रशासन गांवो के संग अभियान के पाली में आयोजित शिविर में प्रेम ने अपनी समस्य उपजिला कलेक्टर खण्डार को बताई। एसडीएम बंशीधर योगी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश देकर कैम्प में प्रेम से पालनहार के लिए आवेदन करवाया गया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया गया। प्रेमदेवी को तत्काल पालनहार योजना का सत्यापन कर योजना का लाभ दिया गया। अब पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से प्रेम को सहायता राशि प्राप्त होगी । इस राशि से प्रेम के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा।

पालनहार स्वीकृति पत्र प्राप्त करती प्रेमदेवी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाड़ के भवन निर्माण के लिये भूमि आवंटित
सवाई माधोपुर।
तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा के प्रस्ताव एवं उप जिला कलेक्टर चौथ का बरवाड़ा की अभिशंषा पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने ग्राम शिवाड़ के खसरा नम्बर 1380 कुल रकबा 2.00 है0 भूमि किस्म गै0मु0 चारागाह में से रकबा 1.49 है0 भूमि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाड़ के भवन निर्माण निःशुल्क आवंटित की है।

शिविर में मौके पर स्वीकृत हुई पैंशन, सामलाती भूमि का हुआ बंटवारा
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत शेषा में आयेाजित शिविर में जन्नत बानों को मौके पर ही विधवा पेंशन स्वीकृत की गई तथा इसी प्रकार ग्राम पंचायत शेषा के खातेदार जलीस पुत्र रहमुद्दीन व गुलेश पुत्र रहमुद्दीन निवासी रसूलपुरा को सामलाती भूमि का आपसी सहमति से बटवारा करवाया गया।
अभियान में ग्राम पंचायत शेषा के रूकमकेश मीना एवं अनोखी देवी निवासी पीलवा नदी को शिविर में मौके पर ही रोडवेज यात्री पास जारी किये गये तथा सराउद्दीन पुत्र हबीब खां निवासी भारजा गद्दी अपने स्कूल व मकानों का पट्टा जारी करवाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत शेषा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में तब्बुसम खान का दिव्यांग आस्था कार्ड मौके पर ही बनाया गया। लाभार्थी प्रमाण पत्र प्राप्त कर खुश नजर आए तथा शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

तीन दवा विक्रेताओं का अनुज्ञापत्र अस्थाई निलंबित
सवाई माधोपुर।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर तीन दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई निलंबित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैसर्स प्रेम मेडिकोज ग्राम बालेर का खुदरा औषधि अनुज्ञापन पत्र 22 नवंबर से 26 नवंबर तक 7 दिन के लिये, मैसर्स चौधरी मेडिकल स्टोर बालेर का 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक 15 दिन के लिये एवं मैसर्स लारेब मेडिकल स्टोर सरकारी अस्पताल के सामने मित्रपुरा का 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक 10 दिन के लिये अस्थाई रूप से निलंबित किया है।

लल्ली को मिला मातृ वंदना का लाभ
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के तहत ग्राम पंचायत हिगोटियां में आयेाजित केम्प में लल्ली माली पत्नि लखन लाल सैनी को मातृ वंदना योजना का लाभ मिला। लल्ली देवी ने बताया कि गर्भवती होने पर भी मुझे सरकार द्वारा दी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का लाभ अभी तक नही मिला था। शिविर में समस्या बताने पर आवेदन की जांच महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गंगापुर सिटी को बुलाकर उनसे करवाई गयी। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आवेदन की जांच की गई एवं महिला का पंजीकरण आंगनबाडी केन्द्र सलालपुर पर करवाकर प्रार्थियां को विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं के तहत दाल, गेहूं, चावल इत्यादि प्राप्त करने हेतु, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत रूपये 5000/- की राशि की प्रक्रिया का आवेदन लेकर ऑनलाइन फार्म भरवाकर राशि हस्तानान्तरण करने की कार्यवाही पूरी करवाई गयी।

11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली ऑनलाईन/ऑफलाईन चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर सचिव श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर की सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है।
साथ ही मीटिंग में उपस्थित बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं, जलदाय, टेलीकॉम, विद्युत, चिकित्सा एवं अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारीगण/ प्रतिनिधिगण को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार किए जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक निस्तारण के विशेष प्रयास करने हेतु उपस्थित विभागीय प्रतिनिधिगण को बैक एवं वित्तीय संस्थाओं के प्री लिटीगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतु व्यक्तिगत सर्वे किए जाने, अधिकाधिक प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों को रैफर किये जाने तथा प्रकरणों की सूची समय पर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अति. जिला कलेक्टर डॉ0 सूरज सिंह नेगी सहित राजस्व विभाग, जेवीवीएनएल, जलदाय विभाग, बैंक व वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता।

मौके पर ही स्वीकृत हुई सुरेश की दिव्यांग पैंशन
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग तहत ग्राम पंचायत हिगोटियां कैम्प आयोजित हुआ। कैम्प में प्रार्थी सुरेश पुत्र किशोर निवासी सलालपुर उपस्थित हुआ और बताया कि दो-तीन माह पूर्व खेत में चारा काटते समय मेरी हाथ की हथेली और अंगुली दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। लेकिन मेरे पास इसके कोई दस्तावेज नही होने के कारण मुझे पेंशन नही मिल रही है। अतः मुझे विकलांग पेंशन स्वीकृत करवाने की कृपा करें।
प्रार्थी के आवेदन पर एसडीएम गंगापुर द्वारा कैम्प में ही आवेदन की जांच करवाकर चिकित्सा विभाग की टीम से जांच करवाकर कैम्प में ही प्रार्थी का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया गया। उसके बाद प्रार्थी के जनआधार कार्ड में विकलांग प्रमाण पत्र के अनुसार ईमित्रा के माध्यम से परिर्वतन करवाकर एवं साथ ही पेंशन का आवेदन ऑनलाइन करवाकर विकास अधिकारी गंगापुर सिटी को प्रार्थी के उक्त आवेदन पर तत्काल नियमानुसार पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही करवाने निर्देश दिये गए एवं प्रार्थी की विकलांग पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही कैम्प के दौरान की पूरी करवाई गयी।  
मौके पर ही विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने एवं पेंशन स्वीकृत किये जाने पर सुरेश ने प्रशासन एवं सरकार का आभार व्यक्त किया तथा शिविर को सभी के लिए उपयोगी बताया।

विशेष आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर, 17 नवंबर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता गुप्ता द्वारा प्रयास मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय रिको एरिया, मर्सी रिहेबिलिटेशन मल्टी डिसएबिलिटी आवासीय विद्यालय आई एच एस कॉलोनी एवं आदर्श ज्ञानोदय मूक बधिर नेत्रहीन आवासीय विद्यालय शहर सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में स्टाफ की स्थिति, डिजीटल लाइब्रेरी की व्यवस्था, विशेष रीडर की उपलब्धता, दिव्यांग बालकों को दी जाने वाली  सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, दिव्यांग बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता गुप्ता ने मौके पर उपस्थित आदर्श ज्ञानोदय मूक बधिर नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के एम आर स्पेशल टीचर हिमांशु शर्मा को दिव्यांग बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेसमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।

निरीक्षण कर निर्देश देती सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण।