अमर शहीद विद्याधर डूडी की मनाई पुण्यतिथि

स्कूली बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग

झुंझुनू. अमर शहीद विद्याधर सिंह डूडी की 28वीं पुण्यतिथि बुधवार को शहीद स्मारक ग्राम रसोड़ा में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मंगलाराम डूडी ने की। विशिष्ट अतिथि राजेश बाबुल तथा सरपंच मुबारक अली ग्राम भीमसर, श्रीमती सुशीला देवी प्रधानाध्यापक शहीद विद्याधर सिंह डूडी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश बाबुल ने शहीद की माताजी सावित्री देवी तथा शहीद वीरांगना सुमित्रा देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
शहीद पुत्र डॉक्टर सत्यवीर डूडी ने बताया कि उनके पिताजी 17 नवंबर 1993 को कश्मीर के हजरत बल दरगाह में आतंकियों को कब्जे से छुड़ाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर पर गांव में संचालित स्कूल के सभी बच्चों को आमंत्रित किया गया तथा शहीद परिवार की ओर से प्रत्येक बच्चे को एक स्कूल बैग उनकी याद में वितरित किया गया। शहीद स्मारक पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर जगदीश डूडी सेवानिवृत्त व्याख्याता, रामलाल डूडी, शीशराम डूडी, महावीर डारा तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।