त्रिनेत्र बालगृह का किया निरीक्षण, दी योजनाओं की जानकारी

SAWAI MADHOPUR NEWS: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं श्री अश्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा बालगृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण बालगृह के स्नानागार, रसोईघर, परिसर एवं बालगृह की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जांच की गई। बालगृह में आवासीय बालकों के स्वास्थ्य परीक्षण, प्रतिमाह बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु बालगृह अधीक्षक को निर्देश प्रदान किये गये। कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए बालगृह में आवासित बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, मास्क, सेनेटाईजर आदि का उपयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये। साथ ही उपस्थित बच्चों को भोजन का अधिकार, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, प्रदूषण रहित जल एवं हवा का अधिकार आदि की जानकारी देते हुए श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि भोजन का अधिकार समाज के हर एक व्यक्ति को भूख से मुक्ति दिलाता है तथा साथ ही उसे सुरक्षित और पोषक भोजन उपलब्ध कराता है। प्रदूषण रहित जल एवं हवा के अधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण मानव स्वास्थ्य के लिए एक बहुत बडी समस्या बनता जा रहा है, आबादी बढने से प्रदूषण भी काफी तेजी से बढ रहा है। प्रदूषण चाहे पानी की वजह से हो या हवा की वजह से, इसने मानव स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। इस प्रदूषण की वजह से मानव को कैंसर, शुगर, ह्दय रोग आदि बीमारियॉ हो रही है। उन्होंने  रालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कीे। उपस्थित बच्चों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर 8306002136 एवं लैंडलाईन नंबर 07462-294301 पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। प्राधिकरण की हेल्पलाईन कोरोना मरीज एवं उनके परिजनों की मदद करने हेतु 24 घण्टे संचालित की जा रही है। आमजन को कोरोना मरीज, उनके परिजन को कोविड-19 जांच, वैक्सीन लगाने, अस्पताल में बैड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की कमी एवं अस्पताल से संबंधी अन्य सुविधाएं प्राप्त नही होने पर प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर 8306002136 एवं लैंडलाईन नंबर 07462-294301 के माध्यम से मदद लेने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर बालगृह सचिव हरिशचन्द्र उपाध्याय, अधीक्षक माया शर्मा, गृहमाता रानी शर्मा, प्रबन्धक प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।