जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक
स्वीकृत योजनाओं के वर्क आर्डर जारी कर कार्य करवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को जूम वीसी के माध्यम से जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुुुंचाने की योजना में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबंध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 198 योजनाओं में से 145 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। शेष योजनाओं की शीघ्र टीएस जारी करवाई जायें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए किए टीएस जारी होने के बाद टैंडर प्रक्रिया पूरी कर बकाया योजनाओं के वर्कआर्डर देकर कार्य शुरू करवाएं जाएं। कलेक्टर ने पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के कार्याे में प्रगति लाकर समय पर पूरा करने तथा इनसे नल कनेक्शन लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले के 732 गांवों में वीडब्ल्यूएससी का गठन हो चुका है। इन वीडब्ल्यूएससी के खाते बैंक में खुलवाने के लिए सीईओ जिला परिषद को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर एवं फीटर की ट्रेनिंग सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।
READ MORE: Video: चक्रवात यास से घिरे बंगाल में सियासी तूफान, CM ममता को लेकर चल रहा ये ट्रेंड
स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में नल कनेक्शन की समीक्षा:- कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिले के ऐसे सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र जो अब तक भी पेयजल कनेक्शन से वंचित हैं, उनको जल जीवन मिशन में कनेक्शन जारी होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग, विकास अधिकारी आपसी समन्वय के साथ नल कनेक्शन से बकाया संस्थानों की सूची तैयार कर उपलब्ध करवाएं। इसकी कार्ययोजना को रूप देने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन मुहैया करवाने का काम विभाग योजना के अनुसार किया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में वर्चुअल प्रगति समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में चालू वर्ष का 57752 नल कनेक्शन का लक्ष्य हैं, इसे प्राप्त करने के लिए योजनाओं का समय पर कार्य पूरा हो, जिन योजनाओं में कार्य पूरा हो चुका है, उनके माध्यम से नल कनेक्शन करवाने शुरू किए जाएं।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की वर्चुअल बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत युवाओं को राजस्थान राज्य कौशल विकास परिषद के माध्यम से विद्युतकार, प्लम्बर और फीटर का प्रशिक्षण देने के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि जल जीवन मिशन सहित अन्य पेयजल सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों में स्थानीय युवाओं की सहभागिता हो सके। इनके नंबर पंचायत सरपंचों तक शेयर किए जाएं, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं की सेवाआंे का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने लगभग पूर्ण हो चुकी पीलोदा, उदेई खुर्द, रिवाली, भांवरा, अमावरा के जल जीवन मिशन की योजना के कार्य से कनेक्शन देने के कार्रवाई करवाने तथा प्रगतिरत योजनाओं के कार्य को निरंतर चालू रखते हुए समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए।
कलेक्टर ने जिले के लिए स्वीकृत योजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने तथा प्रस्तावित योजनाओं की डीपीआर तैयार कर शीघ्र स्वीकृत करवाकर घर घर नल कनेक्शन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में सवाई माधोपुर शहर, गंगापुर सहित अन्य स्थान जहां पेयजल आपूर्ति में कोई तकनीकी परेशानी आने पर वैकल्पिक व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन करने वालांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्चुअल बैठक में एसई पीएचईडी सीताराम मीना ने प्रगति की जानकारी दी। बैठक में सीईओ जिला परिषद राम स्वरूप चौहान, अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।