कार्रवाई: चार दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन-पत्र अस्थाई निलम्बित

सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर ४ दवा विके्रताओं के औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थायी तौर पर निलम्बित किए है। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सबल ने बताया कि
औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 66 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सवाई माधोपुर बजरिया के माधुरी मेडिकल स्टोर व सवाई माधोपुर राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 2 सितंबर से 4 सितंबर तक 3 दिन के लिए तथा मित्रपुरा के कमलराज ड्रग स्टोर का 6 सितंबर से 11 सितंबर तक 6 दिन के लिए और गंगापुरसिटी के श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञापन पत्र 6 सितंबर से 10 सितंबर तक 5 दिन के लिए अस्थायी रूप से निलम्बित किया है।

कोरोना जांच: सभी 18 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव
सवाईमाधोपुर।
जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के लिए जांचे गए सभी ९८ सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वर्तमान में जिले में कोरोना के 5 एक्टिव केस है और सभी होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं है। जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने नागरिकों से जन अनुशासन की पालना कर जिले को कोरोना मुक्त बनाने कपा आह्वान किया है। उन्होंने सोशल डिस्टेंस की पालना करने, मास्क लगाने व 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति द्वारा कोविड-१९ टीके का दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवाने की अपील की है।