कोविड-19 टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों को पहली डोज लगाई जाएगी

टीकाकरण के लिए 22, 25 एवं 28 अक्टूबर को जिले में चलाया जाएगा विशेष अभियान,
मास्क लगाओ, टीकाकरण को सफल बनाओ
सवाई माधोपुर।
जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत करने के लिए 22, 25 एवं 28 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत लाभार्थियों को टीके प्रथम डोज लगाई जाएगी।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आमजन से भी अभियान को सफल बनाने  के लिए सहयोग का आ्रगह किया है। कोविड टीकाकरण के महा अभियान में जिले में टीके की प्रथम डोज से वंचित लगभग ढाई लाख लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों, सब सेंटरों व गांवों, बडे कस्बों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इस महाअभियान को सफल बनाने के लिये जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, मीडिया, स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग मांगा है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को इस महाअभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंचों सहित जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे महाअभियान को सफल बनाने तथा जिस प्रकार चुनाव के समय मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करते है, इसी प्रकार टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने की अपील की है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है लेकिन विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में बचाव के लिए 18 साल से अधिक आयु का प्रत्येक व्यक्ति टीके की दोनों डोज लगा ले जिससे वह न तो खुद संक्रमित होगा न ही बच्चों को संक्रमित कर पायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले में 10 लाख 3 हजार 651 लोगों को टीका लगाया जाना है, जिनमें से 7 लाख 42 हजार 19 को प्रथम डोज एवं 3 लाख 17 हजार 918 को दोनों डोज लग चुकी हैं। कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण के विशेष अभियान में 18 साल से अधिक आयु के जिस व्यक्ति ने पहली डोज नहीं ली है, वे पहली डोज ले, इसके साथ ही पहली डोज लेने वाले लाभार्थी का निर्धारित अन्तराल पूर्ण हो गया है तो वे दूसरी डोज लगवाये।
कलेक्टर ने बताया कि ‘‘ मास्क लगाओ, टीकाकरण को सफल बनाओ’’ तथा ‘‘ कोरोना टीके की डोज लेंगे, जिले से कोरोना साफ करेंगे’’ को पूर्ण सफल बनाने के लिये चिकित्सा विभाग ने जिलेभर में  टीमें गठित की हैं।
कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को प्रेरित किया गया है कि वे जिले में शत प्रतिशत लाभार्थियों को कोरोना टीके की प्रथम डोज के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं, टीकाकरण के लिए क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें, साथ ही टीकाकरण के साथ उसकी एंट्री ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।