खबरों से रहें अपडेट…पढ़ें आज की आवश्यक खबरें

आमजन को केन्द्र में रखकर कार्य करें अधिकारी – कलेक्टर
स्वीकृत कार्याे को समय पर पूरा करवाएं, कलेक्टर ने विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाआंे एवं स्वीकृत कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए अधिकारी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कार्याे को पूरा करने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं दिए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्य, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियन्ता को झूलते और जर्जर तारों की मरम्मत के निर्देश दिए। इसी प्रकार घरेलू एवं कृषि कनेक्शन की पैंडिंग फाइलों का प्राथमिकता के अनुसार शीघ्रता से निस्तारण कर पैंडेन्सी को खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएचईडी के नलकूपों पर बकाया बिजली कनेक्शन का कार्य जल्द पूरा करें। हैंडपंप मरम्मत अभियान के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हैंडपम्पों पर लगे डिफ्लोराइड यूनिटों की समय-समय पर जॉंच करने, खराब पडे आरओ प्लांटों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार हैंडपंप लगाने में देरी करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता जल योजना में किसी प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा सरकारी बोरिंग पर कब्जा किया हुआ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने तथा एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सीएमचओ से चिकित्सा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कोविड के साथ साथ अन्य बीमारियों के समुचित उपचार के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढाने, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये अभी से पूरी तैयारी रखने, फोगिंग करवाए जाने, मच्छररोधी गतिविधियों को करवाने, सीएम निशुल्क दवा एवं सीएम निशुल्क जांच योजना की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करें। अपने कार्य को समय पर पूरा करें। पटवारी लेवल का प्रकरण तहसीलदार के पास, एसडीएम लेवल का प्रकरण कलेक्टर के पास न आये। केवल बजट सम्बधी मामले या जिला, राज्य स्तर पर निर्णय वाले मामलों को ही आगे रैफर करें। जमाबंदी, सीमाज्ञान, अतिक्रमण, हैंडपम्प मरम्मत जैसे मामले जिला कलेक्टर के पास आये तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। मुख्यमंत्री महोदय की जनसुनवाई, घोषणा पत्र, बजट घोषणाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का नियत अवधि में समाधान करने के निर्देश दिये गये।
मानसून में जलभराव न होने दें:- जिला कलेक्टर ने जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बीडीओ को निर्देश देकर ग्राम पंचायतवार अभियान चलायें। जल बहाव के रास्तों पर अतिक्रमण है या नालियों की सफाई न होने से ये अवरूद्ध हो गयी हैं तो तत्काल सफाई करवायें ताकि जलभराव न हो। इस सम्बंध में पैम्फलेट वितरित कर लोगों को जागरूक करें। कचरा डालने या अन्य प्रकार के अतिक्रमण से अवरूद्ध रास्तों को भी अभियान चलाकर खोला जायें ताकि मानसून में जलभराव से मौसमी बीमारियॉं न फैलें। जिन स्थानों पर तकनीकी कारणों से जलभराव रोकना तत्काल सम्भव नहीं है, वहॉं मोबिल ऑयल या अन्य मच्छररोधी रसायन का छिडकाव करवायें।
सीवरेज कार्य में रोड रीस्टोरेशन कार्य में गति लाए:-जिला कलेक्टर ने रूडिप के तृतीय फेज के अन्तर्गत चल रहे सीवरेज लाइन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रोड रीस्टोरेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए दिए। योजना में जिला मुख्यालय पर 121.45 किमी लम्बी सीवरेज लाइन डाली जा रही है तथा सूरवाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है। जिला कलेक्टर ने सीवरेज लाइन के लिये काटी गई सडकों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने खरीफ को दृष्टिगत रखते हुये प्रमाणित बीज, खाद का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने, पात्र किसानों को निःशुल्क बीज मिनी किट वितरित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार टिड्डी के हमले तथा इनसे बचाव के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक से सुचारू भेड निष्क्रमण के लिये चैक पोस्टों को सक्रिय रखने, भेडों और चरवाहों को चिकित्सा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कार्मिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन में दर्ज बैंक खाता संख्या जानबूझ कर बदल कर उसे चक्कर कटवाये, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे तथा छात्रवृत्ति के बकाया प्रकरणों को शून्य पर लाये। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बाढ नियंत्रण कक्षों का संचालन तीन पारियों में 24 घंटे किए जाने तथा सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए।
वृ़क्षारोपण के तहत विभागवार लक्ष्य तय:- जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बैठक में सघन वृक्षारोपण के लिए विभागवार लक्ष्य तय किए। उन्होंने संबंधित विभागों के तय लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करवाने तथा लगाए गए पौधों की सुरक्षा करते हुए उन्हें जीवित रखने के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही। जिले में 15 जुलाई को वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के कार्य में अधिक से अधिक जनसहभागिता बनाने के लिए भी जोर दिया गया।
बैठक में एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, डीएफओ जयराम पांडे, एसीईएम वर्षा मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए
अवैध बजरी खनन में लिप्त वाहनों को जब्त करने के निर्देश
सवाईमाधोपुर।
बजरी समेत सभी अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये दृढ इच्छाशक्ति के साथ सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में इस बिन्दु को रेखांकित करते हुये निर्देश दिये कि नोडल विभाग माइनिंग अधिक विस्तृत कार्ययोजना बनाये, अवैध परिवहन के परम्परागत और नये रूट चार्टों की स्टडी करे, मुखबिर लगाये, पुलिस की इंटेलिजेंसी से टाईअप करे और अवैध बजरी खनन के खिलाफ बडी कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने बताया कि गत 2 सप्ताह में जिस कार्ययोजना और समन्वय से कार्य कर बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई, इसे आगे भी बनाये रखें।
बैठक में खनिज विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में खनिज अभियंता को पटवारी आदि लोकल कार्मिकों की स्थानीय जानकारी का लाभ उठाने के निर्देश दिए। बैठक में जब्त किए गए स्टॉकों की नीलामी के लिए तहसीलवार रेट तय करने की प्रक्रिया पूरी करने, अतिरिक्त ड्राइवरों की व्यवस्था के लिए पैनल तैयार करने, रैकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, मोडिफाइड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियेां दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कार्य करने की बात कही। उन्होंने आग्रह किया कि आमजन अवैध खनन और परिवहन की हमें सूचना दें। उनका परिचय गुप्त रखा जायेगा।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को मॉडिफाइड वाहनों, तेज आवाज में डेक बजाकर निकलने वाले वाहनों तथा बजरी खनन, परिवहन एवं निर्गमन की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, ऐसे वाहनों के आरसी एवं चालकों के डाइविंग लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग के अभियंता को जनमानस को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.एस. पंवार, सहायक वन संरक्षक संदीप, सहायक खनिज अभियन्ता ललित मंगल, जिला परिवहन अधिकारी महेश मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के संबंध में पाक्षिक बैठक आयोजित
सभी विभाग हर 15 दिन में पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंः कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश की पालना के संबंध में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पाक्षिक बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयास कर आदेश की अक्षरशः पालना करवाने तथा पर्यावरण-अनुकूल कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश के अनुसार क्रियांविति रिपोर्ट हर 15 दिन में भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने के लिए अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में शहर में पानी के निकास के संबंध में निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने वन विभाग के उप वन संरक्षक को एनजीटी के निर्देशों के अनुसार संबंधित विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए।  
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पीएचईडी के वाटर सोर्स से पानी के सेंपल लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जिला परिवहन अधिकारी को ध्वनि, वायु प्रदूषण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश में वर्णित बिन्दुओं का गहन अध्ययन कर आपसी समन्वय से इसकी कडाई से पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसटीपी, मेडिकल बायो वेस्ट का निस्तारण सहित अन्य 18 बिंदुओं की पालना रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश अधिकारियो को दिए। इसी प्रकार जैव विधिधता समिति की बैठक आयोजित कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, डीएफओ जयराम पांडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित संबंधित लाइन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  

1 दिन की पहल को अनवरत जागरूकता अभियान से जोडा
सवाई माधोपुर।
‘‘मैं सतर्क हूं’’ पहल के अन्तर्गत सहायक निदेशक ब्रजेश सामरिया ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश के समक्ष मास्क लगाकर सेल्फी  ली और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना जागरूकता के लिये गत 29 जून को राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मास्क लगाकर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी लेकिन सवाईमाधोपुर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की पहल पर इसे अनवरत कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के साथ जोडा गया तथा इसमें जनतिनिधियों, अधिकारियों के साथ ही मीडियाकर्मियों और आमजन को भी शामिल किया गया। कोई भी व्यक्ति यदि मास्क लगाकर सेल्फी लेता है तो इसे इस कार्यालय के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट्स और प्रेस नोट के माध्यम से प्रसारित किया जाता है। इस सम्बंध में सामरिया ने बताया कि कोरोना का प्रसार आमजन ही रोक सकता है और इसके लिये जागरूकता, सतर्कता पहली शर्त है। बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले, मास्क जरूर लगायें।

अनुज्ञापन पत्र निलम्बित
सवाई माधोपुर।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के नियम 59 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियम 66 के तहत मैसर्स राधिका डिस्ट्रीब्यूटर्स विनायक नगर आलनपुर सवाई माधोपुर का 20 जुलाई से 24 जुलाई तक 5 दिन के लिये अनुज्ञापन पत्र अस्थाई निलम्बित किया है।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam