सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें…18.02.2022

जिला कलक्टर ने किया महाविद्यालय का औचक निरीक्षण
Sawaimadhopur News:
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्नातकोत्तर शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
जिला कलक्टर ओला ने महाविद्यालय में पुस्तकालय व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था के लिये लगने वाले कालांश एवं छात्र-छात्राओं के लिये उपलब्ध सुविधाओं के संबंध मंे निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों के साथ संवाद करते हुए सभी व्यवस्थाएं माकूल करने के निर्देश दिये। कलक्टर ने महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से मिलकर महाविद्यालय को आदर्श बनाने की बात कही। इसके लिये उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को भी प्रेरित किया।
इस दौरान कलक्टर ने महाविद्यालय के कक्षाकक्षों में सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं होने पर संबंधित को सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में सवाल जवाब भी किये।

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद करते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।

“बदेलगा माधोपुर” अभियान के तहत शनिवार को राजकीय कार्यालयों में होगा श्रमदान
Sawaimadhopur News: जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर शनिवार को प्रातः 7 बजे “बदेलगा माधोपुर” अभियान को गति देने के लिये जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाकर कार्यालयों की साफ-सफाई की जायेगी।
जिला कलक्टर ओला ने सभी कार्यालय अध्यक्षो को पूरे स्टाफ के साथ शनिवार को अपने-अपने कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। कलेक्टर ओला ने कहा कि “बदेलगा माधोपुर” अभियान के तहत हो रहे कार्यो का निरीक्षण भी किया जायेगा।

शहरी क्षेत्र के ई-मित्रो का किया आकस्मिक निरीक्षण
Sawaimadhopur News:
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव के निर्देशन में उप निदेशक पंकज मीना ने गुरूवार को शहरी क्षेत्र के ई-मित्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उप निदेशक पंकज मीना ने निरीक्षण के दौरान ई-मित्रो पर दी जाने वाली सेवाओं और वसूले जाने वाले सेवा शुल्क के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी ई-मित्रो संचालकों को आमजन से निर्धारित सेवा शुल्क लेने के लिये पाबन्द किया। निरीक्षण के दौरान एक ई-मित्र पर सेवा शुल्क की दरे चस्पा नहीं होने पर राजधरा मोबाईल एप्प से जुर्माना वसूला गया। उन्होंने ई-मित्र संचालक को नवीन सेवा शुल्क दर सूची एवं बैनर लगवाने के लिये निर्देशित किया।

महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक 22 फरवरी को
Sawaimadhopur News: घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवालय, शिवाड़ में 28 फरवरी से 3 मार्च 2022 के दौरान आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के लिये जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में 22 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।