राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के द्वितीय चरण में एक बार फिर डीएस साइंस एकेडमी अव्वल

गंगापुर सिटी। हाल ही में जारी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2021-22 के द्वितीय चरण में भी डी.एस. साईंस अकेडमी के 4 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर शहर को एक बार फिर से सम्पूर्ण राष्ट्र के शैक्षणिक पटल पर पहचान दिलवाकर शहरवासियों को गौरवान्वित किया है।
प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा लेवल-2 में अकेडमी से सामान्य वर्ग में तीन छात्र संकेत बंसल पुत्र मुकेश बंसल, चिराग गोयल पुत्र अनिल गोयल एवं नितिन कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र शर्मा तथा एस. टी. वर्ग के छात्र विवेक कुमार मीणा पुत्र मुकेश मीणा सलेक्ट हुए हैं।

गौरतलब है कि सम्पूर्ण राष्ट्र में लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक विद्यार्थी कक्षा 10 की परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इन छात्रों में से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) टॉप 500 विद्यार्थियों का चयन करता है। इसमें किसी छात्र का चयन उस विद्यालय, उस तहसील, उस जिला व उस सम्भाग के लिए गौरव की बात होती है और डी. एस. साईन्स एकेडमी ने एक साथ सलेक्शन्स का चौका जड़कर राष्ट्रीय पटल पर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। इन नेशनल स्कोलर विद्यार्थियों के लिए प्रति माह छात्रवृत्ति सर्टिफिकेट के साथ देय होती है। इन नेशनल स्कॉलर विद्यार्थियों को विभिन्न साक्षात्कारों के दौरान विशेष एडवान्टेज मिलता है।
डी.एस.साईंस अकेडमी के एकेडमिक हेड आईआईटियन आशुतोष वर्मा ने बताया कि परीक्षा चाहे आईआईटी जेईई हो, नीट, ओलिम्पियाड, राज्य स्तरीय खोज परीक्षा हो या फिर राष्ट्र स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा हो, एकेडमी के परिणाम हर वर्ष सम्भवत: राजस्थान में अच्छे रहते रहे हैं। इन शीर्ष परीक्षा परिणामों की निरन्तरता ही डी.एस. साईन्स एकेडमी को न केवल राज्य में वरन सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक अद्वितीय शिक्षण संस्थान होने का गौरव प्रदान करती है। परिक्षेत्र के छात्रों का कोटा, जयपुर से वापस आकर एकेडमी में अध्ययन करना एकेडमी की श्रेष्ठता को प्रदर्शित करता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एकेडमी के पढ़ाई का स्तर व यहाँ की फैकल्टीज अच्छी है, तभी ऐसे परिणाम सत्र दर सत्र निरन्तर प्राप्त होते रहे हैं।
आपको बता दें कि सत्र 2022 के परिणामों का आगाज डी.एस.साईन्स एकेडमी में धमाकेदार हुआ है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व घोषित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 में कक्षा 10 में अध्ययनरत राजस्थान के टॉप 20 विद्यार्थियों में एकेडमी के 11 छात्रों का चयन व कक्षा 12 में टॉप 20 में 2 छात्रों का चयन राज्य में किसी भी विद्यालय का आज तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ज्ञातव्य है कि एकेडमी ने पिछले सत्र टॉप-20 में कक्षा 10 में 8 विद्यार्थियों और कक्षा 12 में टॉप 20 में 2 विद्यार्थियों के अपने रिकॉर्ड चयन को ध्वस्त कर अपना ही नया अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। यह दर्शाता है कि एकेडमी में फाउण्डेशन का स्तर राज्य के किसी भी विद्यालय से उत्तम है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021-22 के प्रथम चरण में सामान्य वर्ग में 9 छात्रों का चयन हुआ था जो कि राज्य के किसी भी विद्यालय से एक सत्र में सर्वाधिक चयन होने का कीर्तिमान था।
सीएमडी अवधेश शर्मा ने बताया कि अकेडमी में नेशनल लेवल की फैकल्टीज द्वारा वल्र्ड क्लास डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज भी सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। उन्होनें उम्मीद जताई कि आगामी परिणाम और भी बेहतर होंगे। जूनियर विंग मैनेजिंग डायरेक्टर अरविन्द शर्मा ने बताया कि एल केजी से लेकर कक्षा12 की सभी कक्षाओं में प्रवेश जारी हैं।
इस अवसर पर अकेडमी में आतिशबाजी की गई और साथ ही मिठाई का वितरण किया गया। संस्था में दिनभर बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा।