खराब होते आवासों से रेलकर्मी परेशान, रेलकर्मी जागरुकता अभियान जारी

गंगापुरसिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से संचालित रेलकर्मी जागरुकता अभियान सोमवार को चौथे दिन लालपुर उमरी स्टेशन पर अभियान चलाया गया। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने स्टेशन मास्टर ऑफिस, यूनिट संख्या 62 व 63 के कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। लालपुर उमरी रेलवे स्टेशन पर आवासों की स्थिति बहुत खराब है। रखरखाव व रंग-रोगन के अभाव में आवास खंडहर होते जा रहे हैं। इस अवसर पर इंजीनियर शाखा के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मीणा व हरिमोहन गुर्जर ने सम्बोधन में कहा कि यूनियन ने हमेशा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया है। ट्रैक मैन, की मैन आदि की समस्याओं के निराकरण के लिए सतत प्रयास चल रहा है। इस दौरान रेल कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को लिखित रूप में भी लिया गया। इस मौके पर सुरेश गुर्जर, राजाराम गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर, रामराज, हेमराज, सीताराम, मनमोहन, जगमोहन, पवन कुमार, गिर्राज, गणेश गुर्जर आदि रेलकर्मी मौजूद थे। यूनियन के मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को अभियान के तहत गंगापुरसिटी यार्ड में रेल कर्मचारियों से सम्पर्क किया जाएगा।