गुलकन्दी स्कूल: विज्ञान के बाद वाणिज्य वर्ग में भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

गंगापुर सिटी। badhtiklaam.com विज्ञान वर्ग में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के बाद एक बार फिर वाणिज्य वर्ग में भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम
देकर यह साबित कर दिया कि गुलकन्दी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर शहर में सर्वोच्च स्थान रखता है। इस विद्यालय की पहली सीढ़ी यहां का अनुशासन है, जो बच्चों को प्रवेश लेने के साथ ही सिखाया जाता है। अनुशासन के साथ-साथ अपने से बडों का सम्मान करना भी यहां की परम्परा रही है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जयसिंह लोधा ने बताया कि विद्यालय का पूर्ण रूप से खुला वातावरण भी बच्चों की पढ़ाई में कहीं ना कहीं सहायक बनता है। विद्यालय में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में सीमित प्रवेश लिए जाते हैं, जिससे उन्हें अच्छे से पढाया जा सके।
प्रधानाचार्य लोधा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में वाणिज्य वर्ग में 14 बालिकाएं थीं, जिनमें से 13 बालिकाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं तथा 1 बालिका द्वितीय श्रेणी से पास हुई। इनमें से 6 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार योग्य पाई गई।
विद्यालय की टॉपर बालिका ऐश्वर्या अग्रवाल पुत्री दिनेश गोयल रही, जिसने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्रा प्रिया अग्रवाल पुत्री गोविन्द अग्रवाल ने 90.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की।
उत्तीर्ण हुई सभी बालिकाओं को प्रधानाचार्य जयसिंह लोधा, व्यवस्थापक गोविन्द लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र आर्य ने माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर बधाई दी। विद्या मंदिर के संरक्षक डॉ. हरिचरण गुप्ता, अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एडवोकेट एवं समिति सदस्य रमेश तिवाड़ी, अनिल पीतलिया, कविता राजोरिया, प्रतिभा मीना, मदनमोहन सैनी, योगेन्द्र भोज, शिवकेश मीना, जगदीश प्रसाद सैनी, बृजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने सभी बालिकाओं व आचार्यों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर शुभकामनाएं दी।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam