एसडीएम ने ब्लॉक स्तरीय खेलों पर की चर्चा
गंगापुर सिटी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने रविवार को ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति की बैठक ली। बैठक के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने क्रिकेट मैच का आयोजन कर आमजन को खेलों के प्रति जागरूक किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली और एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने खेलों को हर व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि इससे न केवल शरीर तंदुरुस्त रहता है, बल्कि व्यक्ति तनाव मुक्त रहता है। एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलों का आयोजन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाना प्रस्तावित है।
प्रतियोगिता में कबड्डी (महिला, पुरुष), फुटबाल (महिला, पुरुष), बॉस्केटबाल (महिला, पुरुष), एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेलों में भाग लेने के लिए खिलाडियों द्वारा व्यक्तिगत एवं दल के रूप में पंजीयन कराया जाना है। बैठक में खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। इसमें नगर परिषद को शहरी क्षेत्र को 15 से 20 हजार आबादी के अनुसार कलस्टर का निर्धारण करना, पीटीआई के माध्यम से खेल मैदानों का चिह्निकरण करना एवं खेल उपकरणों का आवश्यकतानुसार क्रय करना, खेलों के सफल आयोजन के लिए लॉजिस्टिक (कुर्सी, टेबल, टेंट, पानी, माइक, चिकित्सा, फ्लैक्स, हॉर्डिंग, चूना, मैदान) व्यस्था करने की जिम्मेदारी दी गई।
शिक्षा विभाग को खेलों के आयोजन, तैयारियों एवं क्रियान्वयन की निगरानी और अधिकाधिक संख्या में लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई।
पंजीयन अनुसार खेल उपकरणों एवं खेल मैदानों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी सौंपी। चिकित्सा विभाग को खेलों के सफल आयोजन के दौरान चिकित्सा एवं उपचार की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस विभाग को खेलों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, बिजली विभाग को खेलों के दौरान आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति करवाने की जिम्मेदारी गई।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला, नगर परिषद् आयुक्त पंकज मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी बत्तीलाल मीणा, एसीबीईओ रामप्रसाद बैरवा, पीटीआई शफी मोहम्मद आदि मौजूद थे।