अग्रवाल समाज ने समाज की विधवाओं को बांटी पेंशन व गर्म कपड़े

गंगापुर सिटी। समाज की विधवाओं को पैंशन व गर्म कपड़ों का वितरण करते भामाशाह।

गंगापुर सिटी। अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी द्वारा रविवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज की जरूरतमंद विधवाओं को प्रति माह पेंशन राशि के अलावा भामाशाहों के सहयोग से गर्म कपड़ों का भी वितरण किया गया।
अग्रवाल समाज समिति महामंत्री बाबूलाल कुनकटा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में उपस्थित भामाशाह रामगोपाल सिंघल जिलाध्यक्ष अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति सवाई माधोपुर, ललित पीलोदा, ओमप्रकाश रुपपुरा, प्रकाश मित्तल ठेकेदार, ओमप्रकाश सरमथुरा, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेन्द्र गर्ग, अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष संजना मित्तल, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल, कमलेश बैराड़ा, सुनीता ललित पीलोदा ने श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की।
अतिथियों ने कहा कि अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी का अग्रवाल समाज की जरुरतमंद विधवाओं के लिए हर माह पेंशन के अलावा सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े, अन्य विशेष त्योहारों पर जरुरत का सामान दिया जाता है, यह बहुत ही परोपकार का कार्य है। आज अग्रवाल समाज ने नववर्ष की शुरुआत अग्रवाल समाज की विधवाओं के साथ पोष बड़ा कार्यक्रम व सहयोग की भावना से शुरूआत कर की है जो कि प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर घनश्याम बजाज, कमलेश कैलाश गुप्ता, सतीश महस्वा, सुरेन्द्र मित्तल, पिंकी गुप्ता, प्रेमचंद तलावड़ा, मोहन मित्तल, देवेन्द्र अकाउंटेंट, बिहारी मच्छीपुरा, गोपाल वरिष्ठ अध्यापक, जगदीश अकाउंटेंट, शिवदयाल सैंगरपुरा, मदनमोहन अभिकर्ता, राहुल गुप्ता कोटा महोली सहित अग्रवाल समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज की विधवाओं, असहाय जरुरतमंद महिलाओं को सरकारी योजनाओं पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन, खाद्य सुरक्षा आदि कार्यक्रम की जानकारी दी गई एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आ रही परेशानी को देखते हुए राहुल गुप्ता कोटा महोली को जिम्मेदारी दी गई।