LIONS CLUB GARIMA के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर पोस्टर का किया विमोचन

गंगापुरसिटी। लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से प्रत्येक शनिवार को श्याम आई हॉस्पिटल दौसा की ओर से पुराने सीपी हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पोस्टर के विमोचन उप खंड अधिकारी अनिल चौधरी ने विमोचन किया। इस दौरान क्लब पदाधिकारियों ने गत दो वर्ष से आयोजित किए जा रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही क्लब की ओर से हाल ही गोद लिए गए कुशाल लेक स्थित गरिमा पथ के बारे में भी अवगत कराया।

READ MORE: जलापूर्ति को लेकर भाजपा का चल रहा जन जागरण अभियान स्थगित

अध्यक्ष मनीष सागवान ने बताया कि श्याम आई हॉस्पिटल दौसा के सहयोग से पिछले दो वर्षों में करीब 2100 व्यक्तियों का ऑपरेशन किया जा चुका है। क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि कोरोना काल की गाइडलाइन के तहत पिछले कुछ समय से नेत्र चिकित्सा शिविर पर रोक लगी हुई थी परंतु अब सरकार द्वारा अनुमति मिलते ही क्लब द्वारा फिर से शिविर की शुरुआत की जा रही है। समन्वयक लायन मुकेश राजाराम मीना ने बताया कि इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र रोग से पीडि़त व्यक्ति की मोतियाबिंद की जांच की जाकर उसका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। चश्मा व दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।