रख-रखाव के अभाव में Utsav Community Hall हुआ बदहाल

Utsav Community Hall: गंगापुर सिटी। रेलवे चर्च ग्राउंड के पास स्थित उत्सव सामुदायिक भवन (Utsav Community Hall) रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि अब इस भवन में रेल कर्मचारी एवं आमजन अपनी शादी-पार्टी आदि करना भी पसंद नहीं करते हैं। रख-रखाव के अभाव में इसके तमाम खिड़की-दरवाजे टूटे पड़े हैं। चारों तरफ गंदगी का आलम है। पंखों में कचरा भरा पड़ा है। कबूतरों ने अपना स्थाई आवास इस भवन को बना लिया है। इस भवन में उपलब्ध शोचालय बहुत ही बुरी स्थिति में है एवं उसमें लगे कमोड नल फिटिंग्स आदि टूटी हुई है। खिड़कियों के पर्दे गायब हो चुके हैं। रेल प्रशासन ने मुख्य कल्याण निरीक्षक को इसकी देखरेख एवं व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया हुआ है।

Utsav Community Hall

प्रशासनिक मैनेजमेंट कमेटी भी बनाई हुई है, जिसके अध्यक्ष स्थानीय सहायक मंडल इंजीनियर है एवं मान्यता प्राप्त संगठनों के एक–एक प्रतिनिधि इसमें शामिल हैं लेकिन मुख्य कल्याण निरीक्षक, जिन्हें कमेटी के प्रस्तावों को अमल में लाने एवं आवश्यक कार्यवाही कर व्यवस्थाओं को अंजाम देने की जिम्मेदारी है। उनकी लापरवाही की चलते कमेटी द्वारा प्रस्तावों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नियमित रूप से होने वाली साफ सफाई एवं मेंटीनेंस कार्य भी नहीं हो रहे हैं। इसके कारण सन 1994 में उद्घाटित करोड़ों रुपए की लागत से बना हुआ यह भवन दिन प्रतिदिन बदहाल स्थिति में पहुंचता जा रहा है।

Utsav Community Hall

उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर एवं गंगापुर सिटी में एक -एक सामुदायिक भवन स्वीकृत हुए थे, लेकिन गंगापुर सिटी में भवन बनने के बाद से अब तक इसकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मान्यता प्राप्त संगठनों ने कई बार रेल प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा रखा है लेकिन रेल प्रशासन भी रेल कर्मचारियों के लिए उनके शादी विवाह एवं सामाजिक, मांगलिक कार्यक्रमों में काम आने के लिए बने इस भवन का रख रखाव उचित तरह नहीं कर पा रहा है। इससे रेल कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। वर्तमान में भवन मे निम्न सुविधा उपलब्ध है- 6 कमरे, एक बड़ा हॉल, स्टेज, बॉलकनी, 6 लेट बाथ, किचन, ओपन स्पेस सहित 100 कुर्सी, चार बड़े एयर कूलर सहित लाइट पानी की पूरी व्यवस्था है।

READ MORE: Shri Mahavir Ji रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

उल्लेखनीय है कि Utsav Community Hall की मैनेजमेंट कमेटी ने गत वर्ष सामुदायिक भवन की मरम्मत से संबंधित प्रस्ताव मंगल कार्यालय में भेजे थे जिसमें भवन के रख-रखाव के लिए लगभग 13 लाख रुपए के कार्यों की स्वीकृति मिली। उसके बाद प्रबंधन कमेटी ने कार्यों का प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन हेतु पुन: मंडल कार्यालय में भेजे गए, कई महीने उपरांत भी अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है, जिसके कारण सामुदायिक भवन का रख-रखाव करने में परेशानी हो रही है। एक सफाई कर्मचारी एवं एक केयरटेकर इसकी देखरेख में लगाए हुए हैं उनका कार्य भी कोई संतोषप्रद नहीं है।

Utsav Community Hall

बहरहाल उपलब्ध संसाधनों का भरपूर लाभ रेल प्रशासन की लापरवाही की चलते हुए कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है और कर्मचारी अपने पारिवारिक शादी-विवाह मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए निजी मैरिज हॉल जाने को मजबूर हो रहे हैं। रेलवे ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए यह भवन बनाया था। इसका किराया मात्र अभी भी रेल कर्मचारियों के लिए 8 हजार रुपए प्रतिदिन एवं बाहरी व्यक्तियों के लिए 25 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से तय किया हुआ है।