ईमानदार लुटेरा: दंपती से Mobile छीना, शाम को कॉल कर लौटाया

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के हुरावली लिंक रोड पर ईमानदार लुटेरा का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार लुटेरे ने मंगलवार सुबह दंपती पर झपटटा मारा और मोबाइल (Mobile) छीनकर फरार हो गया। शाम को दंपती मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे उसी दौरान दंपती के मोबाइल पर छीने गए मोबाइल नंबर से कॉल आया कि वह Mobile को लौटाना चाहता है। युवक तीन छात्रों के साथ आया और छीना गया मोबाइल लौटा दिया। छात्रों के भविष्य को देखते हुए फरियादी ने उनको माफ कर राजीनामा कर लिया। आरोपी ने लिखित में माफी नामा दिया। जिस पर पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

शहर के उपनगर मुरार घोसीपुरा निवासी तथा कुशवाह समाज युवा इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र पुत्र भगवानदास कुशवाह मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पत्नी के साथ सैर पर निकले थे। हुरावली लिंक रोड पर पहुंचे थे कि अंधेरा होने के कारण देवेन्द्र ने Mobile की टॉर्च जला ली। तभी पीछे से आए स्कूटी सवार ने उनके मोबाइल पर झपट्टा मारा और छीन लिया। इस दौरान स्कूटी असंतुलित होने से स्कूटी सवार गिर गया जिससे देवेंद्र के चोट लगी और स्कूटी सवार भाग निकला। मामले की सूचना पुलिस तत्काल पुलिस को दी।

READ MORE: Encroachment हटाने का विरोध, महिला डीसीपी की कॉलर पकड़ी, लाठीचार्ज

शाम को देवेन्द्र थाना पहुंचे ही थे कि इसी बीच उसके लूटे हुए Mobile से उनके दूसरे नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उनका मोबाइल उसे मिला है और वह सचिन तेंदुलकर मार्ग पर है। इसका पता चलते ही देवेन्द्र वहां पहुंचा जहां एक युवक मिला और मोबाइल वापस करते हुए बताया कि जिसे मोबाइल मिला था वह अस्पताल में है। इसी बीच मोबाइल ले जाने वाला भी वहां पर आ गया और देवेन्द्र उसे लेकर थाने आया।

मुरार थाना पहुंचने के बाद फरियादी और आरोपी के बीच Mobile वापस करने पर राजीनामा हुआ और देवेंद्र ने शिकायत करने से इनकार कर दिया। साथ ही आरोपी ने लिखित में आश्वासन दिया कि उसके द्वारा लूटे गए मोबाइल में जो खराबी आई है उसे और फरियादी को जो चोट लगी है, उसका उपचार वह कराएगा। जिसके बाद राजीनामा को पुलिस ने भी हरी झंडी दे दी।

इस मामले में मुरार थाना पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत आई थी। दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत के बाद राजीनामा कर लिया और शिकायत करने से इनकार कर दिया है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।