मोबाइल शॉप खोलने को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

गंगापुर सिटी। गंगापुर मोबाइल एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एडीएम को ज्ञापन देकर मोबाइल शॉप खुलवाने की मांग की।
मोबाइल एसोसिएशन सदस्यों ने बताया कि रविवार को मोबाइल दुकानदारों ने अपनी दुकान खोल ली, लेकिन शाम को प्रशासन की ओर से मोबाइल दुकानें बंद करा दी गई और दुकानें नहीं खोलने की हिदायत दी गई। जबकि शनिवार को पंचायत समिति में प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक में निर्णय किया गया था कि मोबाइल शॉप खोली जा सकती है।
मोबाइल एसोसिएशन सदस्यों ने प्रशासन से मांग की कि सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मोबाइल शॉप खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे सरकार की ओर जारी एडवाइजरी को पूरी तरह से पालन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में योगेश अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद गुप्ता, हरिओम कुलश्रेष्ठ, डिप्टी शर्मा, रवि तिवाड़ी, मनोज खण्डेलवाल, अवनीश गुप्ता, पवन बोहरा, राहुल गोयल, दीपक गुप्ता, रोनक चतुर्वेदी, विष्णु सैनी, लखन सिंह आदि शामिल थे।