कोटा। द रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर के संचालक मंडल की तरफ से महाप्रबंधक नार्थ वेस्टर्न रेलवे को कोटा, जयपुर, अजमेर, बांदीकुई, फुलेरा के रेलवे अस्पतालों को वेलफेयर फण्ड से सहायता के लिये स्वीकृति के लिए पत्र लिखा गया है।
बैंक के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह बग्गा ने बताया कि वर्तमान में बैंक के कल्याण कोष में कुल जमा राशि 4.50 करोड़ उपलब्ध है। वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण देश संकट के दौर से गुजर रहा है। बग्गा ने बताया कि इस संकट की स्थिति में बैंक प्रशासन एवं वेलफेयर फण्ड के उपयोग हेतु गठित कमेटी इस फण्ड में जमा राशि से रेलवे के विभिन्न अस्पतालों को सहायता के रूप में मेडिसीन, वेंटिलेंटर, मास्क, पीपीई किट, आईसीयू वार्ड हेतु मेडीकल उपकरण आदि की सहायता करना चाहते हैं।
बग्गा ने बताया कि वेलफेयर फण्ड से सहायता के लिए महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है लेकिन महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे की अनुमति के पश्चात रेलवे के सभी अस्पतालों में उक्त मेडीकल उपकरण प्रदान कर दिये जायेगें।