सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, अंशिका मीना बनी मिस फ्रेशर

गंगापुरसिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ 2021 फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सीनियर छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य डॉ. बीएस गुर्जर ने बताया कि अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में नवागंतुक छात्राओं के स्वागत के लिए सीनियर छात्राओं द्वारा दीक्षारंभ 2021 फे्रशर पार्टी का आयोजन किया गया। संस्थान महामंत्री हरिओम गुप्ता भगत, घनश्याम अग्रवाल रानेटा वाले सचिव अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, दीनदयाल गुप्ता मच्छीपुरा वाले कोषाध्यक्ष अग्रवाल शिक्षण संस्थान राधा मोहन गोयल अध्यक्ष कर्मचारी विकास परिषद एवं प्राचार्य डॉ बीएस गुजर के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्थान महामंत्री हरिओम गुप्ता भगत एवं अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव घनश्याम अग्रवाल ने नवागंतुक छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने होंगे।

साथ ही महाविद्यालय की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। अंजली गुप्ता की ओर से ‘ओ रे प्रिया… गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। नीलम प्रजापत, मोनिका जांगिड़, सलोनी दीक्षित एवं अंजली गुप्ता द्वारा आकर्षक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सीनियर छात्राओं द्वारा प्रथम वर्ष की छात्राओं से आकर्षक खेल द्वारा मनोरंजन करवाया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक आध्यात्मिक एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर का दौर चला। कार्यक्रम में मिस फे्रशर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा मिस फ्रेशर का खिताब अंशिका मीणा को दिया गया। इसके साथ मिस फ्रेशर ऑफ द डे अंजलि बेनीवाल एवं बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द फ्रेशर वंदना वैष्णव को दिया गया। सभी छात्राओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

READ MORE: जलापूर्ति को लेकर भाजपा का चल रहा जन जागरण अभियान स्थगित

प्राचार्य डॉ. गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि छात्राएं कुछ कर गुजरने की ठान लें तो संसार की ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जो उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने से रोक सके। महाविद्यालय वह स्थान होता है जहां छात्राएं अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकती है। ंसंचालन पूजा गुर्जर एवं सपना मीना ने किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध समिति उपाध्यक्ष दिनेश चंद सिंघल, शिक्षा समिति सदस्य मुकेश चन्द गुप्ता गोरधनपुरा, अनीता खुटामार, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वेद पाल सिंह, अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक बाबूलाल शर्मा एवं व्याख्याता सचिन कुमार गर्ग, माइकल फ्रांसिस, ए स डी खान, प्रवीण कुमार, संजय चौबे, रामप्रसाद बैरवा, त्रिलोक अग्रवाल, मधु गुप्ता, अनुराधा शर्मा, शालिनी अग्रवाल सहित छात्राएं मौजूद थी।