खाद्य सुरक्षा टीम ने नमूने किए संकलित, कार्रवाई का दुकानदारों में दिखा असर

गंगापुरसिटी। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा गंगापुर सिटी कस्बे में छापामार कार्रवाई की गई। टीम द्वारा पुरानी अनाज मंडी, व्यापार मंडल एवं गुड गली क्षेत्र में करीब आधा दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नमूने संकलित किए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी. सी. जैन ने बताया कि टीम को पुरानी अनाज मंडी गुड गली एरिया में मिलावटी घी बेचने की शिकायते मिल रही थी। इस को देखते हुए टीम द्वारा कई प्रतिष्ठानों पर बेचे जा रहे देशी घी के निरीक्षण किए गए। फर्म मदन मोहन राकेश कुमार के यहां से घी के नमूने लिए गए। इसी प्रकार पुरानी अनाज मंडी में फर्म प्रदीप कुमार सुधीर कुमार की डेरी से देशी घी का नमूना लिया गया। जिस टीन में से नमूना लिया गया उसको जांच रिपोर्ट आने तक सीज कर दिया गया है। टीम की कार्रवाई से पुरानी अनाज मंडी व्यापार मंडल के आसपास तथा गुड़ गली के कई खाद्य कारोबारी अपनी दुकान बंद कर चले गए। टीम द्वारा दुकानदारों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक खाद्य सामग्री बेचने की हिदायत दी गई तथा अपने खाद्य लाइसेंस को काउंटर के पास डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मिलावटियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन मोहम्मद असलम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा भरत लाल आदि मौजूद थे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/