छात्राओं के विकास में तत्पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान- विधायक रामकेश, संस्थान की ओर से विधायक का किया सम्मान

गंगापुरसिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की ओर से रविवार को अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में विधायक रामकेश मीना का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरतन कोली, उपजिला कलक्टर अनिल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशकुमार खीचीं, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटा, डॉ. अन्जू गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, धनश्याम अग्रवाल, अरविन्द गोयल पत्रकार, गोविन्द सिंहल, महेश गुप्ता, अशोक गोयल, दुर्लभ गोयल, ओमप्रकाश गुप्ता, गोविन्द प्रसाद, महेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र, कैलाश द्वारा मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्थान महामंत्री हरिओम गुप्ता भगत ने विधायक का जीवन परिचय प्रस्तुत किया एवं संस्थान की प्रगति के बारे में बताया। संस्थान उपाध्यक्ष डॉ. अन्जू गुप्ता द्वारा विधायक के सम्मान पत्र का वाचन किया गया। कार्यक्रम में गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीना का समस्त अग्रवाल शिक्षण संस्थान पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, अग्रवाल समाज की सभी इकाईयों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, गंगापुर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्रामीण इकाईयों द्वाराके द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही अग्रवाल शिक्षण संस्थान द्वारा विधायक को 21 किलों के फूलों की माला व साफा शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर विधायक मीना ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में अ्रगवाल शिक्षण संस्थान का महत्वपूर्ण स्थान है। संस्थान के विकास में सभी पूर्वजों को नमन करते हुए धन्यवाद दिया कि अग्रवाल शिक्षण संस्थान आप लोगों के सपने का एक प्रयास है। सभी वर्ग की छात्राएं सुरक्षा के वातावरण में अध्ययन कर रही है। किसी भी संस्था की प्रगति के लिए जरूरी है स्वयं में इच्छा शक्ति का होना। अग्रवाल शिक्षण संस्थान अपना ध्येय मान कर सभी वर्ग की छात्राओं के विकास में तत्पर है। अग्रवाल शिक्षण संस्थान की प्रगति देख कर उन्होंने प्रसन्नता जताई। साथ ही कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए एक साथ प्रयास करे। इसके साथ ही सबसे प्रमुख कानून व्यवस्था, भाईचारा बनाए रखना, गंगापुरसिटी को शिक्षा हब के रूप में विकसित करना, चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करना व युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक सुविधा विकसित करना प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम अग्रवाल कन्या महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रा विनिता मीणा एवं मनीषा गुर्जर का आरएएस परीक्षा में चयन होने पर विधायक एव ंसंस्थान द्वारा माला, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पार्षद विरेन्द अग्रवाल एवं कुबेर ने अपने सम्बोधन में कहा कि अग्रवाल शिक्षण् ासंस्थान के विकास के लिए तथा गंगापुर के विकास के लिए हम सब मिलकर एक साथ कार्य करेगे ताकि गंगापुरसिटी को शिक्षा क्षेत्र में नई पहचान दिलाई जा सकें। अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन कुमार मित्तल नेअपने उद्वबोधन में इस संस्थान की नीवं रखने वाले सभी पूर्वजों को नमन करते हुए संस्थान के उद्देश् से अवगत कराया एव ंइनका सपना सभी समाज एवं वर्ग की छात्राओंको अध्ययन कराने के लिए प्रयत्नशील रहने का विश्वास दिलाया।

READ MORE: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, अंशिका मीना बनी मिस फ्रेशर

संस्थान के विकास के लिए विधायक के योगदान का आभार प्रकट किया। राजेश गोयल जिला अध्यक्ष अग्रवाल समाज सवाईमाधोपुर ने उन सभी छात्राओंको धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया जिन्होने संस्थान का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा सुमन मीणा का चरी नृत्य, इसके साथ ही घर मन्दिरसे कम नहीं.., तागडी …, घाघरानृत्य, आदि गानों पर छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश गुप्ता धर्मकांटा नेअपने कहा कि संस्थान के विकासमें योगदान के लिए विधायक रामकेश मीना का हार्दिक आभार प्रकट किया एव ंइस सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारी एवं स्टॉफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अरविन्द गोयल पत्रकार, अनुराधा शर्मा एवं अन्जु गुप्ता द्वारा किय ागया। इस कार्यक्रम में शिवचरण अग्रवाल, पंकजगुप्ता, अनिता पंसारी, महेश सिंहल, चन्द्रभान गुप्ता, दिनेश सिंहल पत्रकार, बद्रीप्रसाद खूंटामार, मुकेशचन्द गुप्ता, अनिता गुप्ता, रमेश चन्द गुप्ता, महेश आरेडया, अशोक अग्रवाल, भानू सिंहल, सुरेन्द्र मित्तल, विष्णु सिंहल, सुरेश गोयल, आलोक गोयल, नरदेव गुप्ता, संजय गर्ग, जितेन्द्र मंगल, राजकुमार गोयनका, गौरव मंगल, राधामोहन गोयल, सरोजगर्ग, पवन बंसल, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, रमेश चन्द रौंसी वाले, रधुनन्दन दीक्षित, गिर्राज बीईईओं, धनश्याम बजाज वासुदेव, मदनमोहन बजाज, खेमराज, कैलाश आदि संस्थान पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, बी.एड प्राचार्य डॉ. वेदपाल सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा एवं समस्त स्टॉफ सदस्य एवं छात्रएं उपस्थित थी।