भागवत कथा में सुनाया सुदामा चरित्र का प्रसंग

-शुक्रवार को होगा भण्डारा

गंगापुरसिटी। चूली गेट स्थित महादेवजी के मंदिर परिसर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में गुरुवार कोआचार्य रोहित मुद्गल ने श्री सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। आचार्य मुद्गल ने बताया कि किस तरह भगवान श्री कृष्ण ने अपने बाल सखा सुदामा का साथ दिया अगर आप ईश्वर में आस्था रखते हो तो भगवान आपको कभी भी किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ेंगे। साथ ही व्यास पूजन व श्रीमद् भागवतजी का पूजन किया गया। श्रीमद् भागवत जी विराम दिवस को सभी भक्तों ने हर्षल्लास से मनाया। आचार्य मुद्गल ने शुक्रवार को होने वाले भंडारे में सभी भक्तों से प्रसाद पाने का निवेदन किया। गुरुवार को कथा में मुख्य यजमान अजय पाराशर, पार्षद ओमी कटारिया, पूर्व पार्षद गिरिराज शर्मा, कालिदास सोनी, नीरज सिंघल, कुलदीप जैमिनी, लोकेश सोनी, श्याम मिश्रा, मोहन सिंह राजपूत, सतीश कडोलिया, राजेंद्र जांगिड़, राजू सैनी, नैन सिंह सचिव, खेमराज मिश्र सहित महिलाएं मौजुद थी।