जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई, परिवेदनाएं की निस्तारित

-अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

गंगापुर सिटी। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान करें। साथ ही कहा कि इस जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति नहीं हो। इस दौरान खाद्य सुरक्षा, रास्ते के प्रकरण, अतिक्रमण, सड़क, बिजली, पेयजल, क्षतिग्रस्त पटवार घर, सीमाज्ञान, खराब फसल मुआवजा, पत्थरगढ़ी सम्बन्धी ६३ प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, गंगापुर सिटी एवं वजीरपुर उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना, गंगापुर सिटी की तहसीलदार सीमा घुणावत, वजीरपुर तहसीलदार प्रवीण कुमार गुप्ता, तलावड़ा तहसीलदार संतोष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।