-सड़कों से लोगों को आवागमन में मिलेगी सुविधा
गंगापुर सिटी। मुख्यमंत्री सलाहकार व विधायक रामकेश मीना ने सोमवार को शहर के वार्डों में कई सड़कों शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक मीना ने जनसुनवाई कर नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण कराया। वार्ड 41 में 7.25 लाख रुपए की लागत से बत्तीलाल मीना से संजय बैरवा, ओमी बैरवा को लेते हुए रज्जू मीना, धर्मेन्द्र मीना तक, वार्ड 42 में 8.50 लाख रुपए की लागत से महेन्द्र लेक्चरार से अरविन्द पीलोदा वाले तक , वार्ड 42 में 8.50 लाख रुपए की लागत से महेश मीना छोटी उदेई वाले के प्लॉट से रामखिलाड़ी खण्डीप वाले तक, वार्ड 43 में 13.60 लाख रुपए की लागत से करौली रोड़ से कैलादेवी कॉलोनी होते हुए रेल्वे सीमा तक व वार्ड 43 में 9.95 लाख रुपए की लागत से जेपी मीना के मकान से जगपाथ के मकान तक वसुन्धरा कॉलोनी में में सड़क का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार विधायक मीना ने वार्ड 42 में वसुन्धरा कॉलोनी मीन भगवान मंदिर से बत्तीलाल मीना के मकान तक स्वीकृत राशि 22.75 लाख रुपए, वार्ड ४२ में हरिमोहन खण्डीप वाले के मकान से मीन भगवान वाले 30 फिट रोड़ तक स्वीकृत राशि 6.72 लाख रुपए, वार्ड 41 में शिवपुरी ब्लॉक-बी में प्रेमराज के मकान से ज्ञानसिंह की बगीची तक स्वीकृत राशि 7.20 लाख रुपए, वार्ड 41 में राजू सैनी के मकान से संजय सैनी के मकान तक स्वीकृत राशि 3.90 लाख रुपए एवं वार्ड 43 में बाबूलाल मीना एक्सईएन के मकान से विजयपाल मीना फोरेस्टर के मकान तक स्वीकृत राशि 7.12 लाख रुपए से निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया।
इस दौरान नागरिकों ने विधायक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में जनसुनवाई कर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहर के हर वार्ड में नई गुणवत्तापूर्ण सड़क बन रही हैं, इससे लोगों के आवागमन में सुविधा रहेगी। सड़क पूरी गुणवत्ता के साथ बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गंगापुर में विकास के कार्यों के लिए कोई कसर नही छोड़ेगे। आने वाले समय में गंगापुर शहर एक आदर्श शहर होगा। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, पीडल्ब्यूडी के अधिकारी एवं सम्बन्धित ठेकेदार, पार्षद विकास ठेकला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।