खबरें सवाईमाधोपुर जिले से- 17.12.2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे कई अभिनव योजनायें लॉंच, करेंगे विकास कार्याे का उद्घाटन – शिलान्यास
SAWAIMADHOPUR NEWS: वर्तमान राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18-19 दिसम्बर को कई अभिनव योजनायें लॉंच करेंगे, कई विकास कार्याे का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर बैठे जनप्रतिनिधि, अधिकारी व सम्बंधित योजनाओं के लाभार्थी वर्चुअली शामिल रहेंगे।
www.webcast.rajasthan.gov.in तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के यूट्यूब चौनल और फेसबुक पेज/चौनल पर इस आयोजन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। जिला मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र से इस कार्यक्रम में जुडने के लिये सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, सभापति, नगरपालिका अध्यक्ष को आमंत्रित कर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार ब्लॉक और ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रह कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लेंगे।

READ MORE: 18 की जगह अब 21 की उम्र में ही क्यों होगी लड़कियों की शादी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

सम्भागीय आयुक्त ने की विकास एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा,
अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभांवित करेंः संभागीय आयुक्त
SAWAIMADHOPUR NEWS:
संभागीय आयुक्त भरतपुर पीसी बेरवाल ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की विकास योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा की तथा विभागवार अधिकारियों को निर्देश देकर योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
Sawaimadhopur News: संभागीय आयुक्त बेरवाल ने जिले  में चल रहे विभिन्न विकास कार्य, मुख्यमंत्री बजट घोषणा क्रियांविति एवं अन्य बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियांविति, चल रहे प्रोजेक्ट एवं अन्य कार्याे की प्रगति समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कोविड-19 की स्थिति, संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए संसाधन, ऑक्सीजन के नए बने प्लांटों की स्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सा संस्थानों में बेड सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण की गति बढाकर सभी लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि कोविड टीके प्रथम डोज 82 प्रतिशत को लग चुकी है। कोविड टीके लगाने के लिए घर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने टीकाकरण की गति बढाने के निर्देश दिए तथा कहा कि जिन कोविड हेल्थ सहायकोें द्वारा टीकाकरण में लापरवाही बरती जा रही है उन्हें हटाने की कार्रवाई करें।
बैठक में जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, कोविड 19 टीकाकरण की प्रगति, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जल जीवन मिशन, वृहद पेयजल परियोजनाओं, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, जन आधार योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा रसोई, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की उपलब्धियों एवं फोलो अप केम्प लगाने के संबंध में जानकारी दी गई। नगर परिषद द्वारा अभियान में पट्टों के संबंध में प्रगति बढाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा कर मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम की योजनाओं की समीक्षा की तथा कृषि कनेक्शन, जले ट्रांसफार्मर बदलने के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद के कार्याे की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा कार्याे की स्थिति, महिला मेट तथा स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में लाभार्थियों की दी गई सहायता मिलने के संबंध में समीक्षा की। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्याे एवं बजट घोषणाओं की क्रियांविति एवं कार्याे की स्थिति की समीक्षा की तथा कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में विंिभन्न विभागों के अधिकारियों से सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए मिशन मोड में समर्पित होकर कार्य करें। संभागीय आयुकत ने वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयेाजित होने वाले कार्यक्रमों की भी समीक्ष की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते संभागीय आयुक्त सचिव पीसी बैरवाल।

सवाईमाधोपुर स्थापना दिवस पर 19-20 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम
SAWAIMADHOPUR NEWS:
सवाईमाधोपुर शहर स्थापना दिवस के अवसर पर 19-20 जनवरी को 2 दिवसीय आयोजन होंगे। इनकी तैयारियों के सम्बंध में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन 20 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेंगे।

इन्वेंटर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा कर संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश
त्रैमासिक विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक भी आयोजित
SAWAIMADHOPUR NEWS:
सम्भागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर 5 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी म्यूजियम ऑफ नेशनल रिसोर्सेज में आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट, सवाईमाधोपुर को सफल बनाने पर चर्चा की तथा उनसे सुझाव लिये। इसके साथ ही उन्होंने विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की त्रैमासिक बैठक भी ली।
सम्भागीय आयुक्त ने बताया कि 5 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इन्वेस्टर समिट, सवाईमाधोपुर के बाद 24-25 जनवरी को जयपुर में इन्वेस्ट राजस्थान का आयोजन होगा। जिले व बाहर के ज्यादा से ज्यादा उद्यमी यहॉं निवेश करे, इसके लिये उद्यमी प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करें। यहॉं पर्यटन, हॉस्पिटिलिटि और फूड प्रोसेस सेक्टर में अपार सम्भावनायें हैं। उन्होंने राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2019 की जानकारी देकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी बात कही। बैठक में संभागीय आयुक्त ने समिट की तैयारियों की समीक्षा की तथा अन्य विभागों के समन्वय रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने रीको एवं जिला उद्योग केन्द्र से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की जानकारी दी।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की .त्रैमासिक बैठक में उद्यमियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी। उद्यमियों ने गंगापुर रीको एरिया में पुलिस गश्त बढाने, असामाजिक तत्वों के बिना काम वहॉं घूमने पर रोक लगाने, रोड लाइट की व्यवस्था करने, नये रीको क्षेत्रों का जल्द विकास करने, जिले के विभिन्न रीको एरिया में लगी यूनिट का सत्यापन करवाने की मांग की। सत्यापन के अभाव में इन्हें सब्सिडी नहीं मिल पा रही है। जिले में ट्रांसपोर्टरों द्वारा मनमाना मालभाडा वसूलने की शिकायत भी सामने आई। पडौसी जिलों से ज्यादा माल भाडा दर होने के कारण यहॉं के उद्योग दूसरे जिलों के उद्योगों से प्रतिस्पर्धा में पिछड रहे हैं। इस पर कलेक्टर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने सेक्टर से सम्बंधित नियम, प्रावधान की अपडेट सूचना, प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये ताकि जिले में गत 3 साल में हुये अभूतपूर्व विकास की प्रजेन्टेशन देकर जिले के व बाहर के उद्यमियों को यहॉं हो रहे विकास में भागीदार बनने के लिये निवेश करने के सम्बंध में तैयार  कर सकें। बैठक में एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ उत्तम सिंह शेखावत, जीएम डीआईसी, रीको के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

उद्यमियों के साथ बैठक में चर्चा करते संभागीय आयुक्त।

Sawaimadhopur News: 20 दिसम्बर को जिला प्रभारी मंत्री सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ
Sawaimadhopur News:
वर्तमान राज्य सरकार के गठन के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर 20 दिसम्बर को जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में 2 दिवसीय विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे। इसमें जिले में गत 3 साल में हुये विकास, व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के समाधान, जनकल्याण, कोरोना प्रबंधन, प्रशासन गांवों के संग अभियान आदि में प्राप्त प्रगति और सफलता की कहानियों को दर्शाया गया है।  
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जिले समेत पूरे राज्य में गत 3 साल में हुये अभूतपूर्व विकास को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। 20 दिसम्बर को फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर फल-फूल प्रदर्शनी आयोजित होगी तथा यहीं प्रभारी मंत्री जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। जिले के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास भी  करेंगे। 21 दिसम्बर को चिकित्सा विभाग द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, निशुल्क दवा, जांच योजना के विशेष शिविर जिला मुख्यालय एवं गंगापुर सिटी में आयोजित होंगे।
जिला प्रभारी मंत्री 21 दिसम्बर को प्रेस वार्ता कर जिले में हुये विकास के सम्बंध में जानकारी देंगे तथा अगले 2 सालों में किये जाने वाले कार्याे, विकास परियोजनाओं के सम्बंध में जानकारी देकर पत्रकारों से योजना क्रियान्वयन, निगरानी के सम्बंध में फीडबैक लेंगे।
22 दिसम्बर को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बच्चियों को स्वच्छता तथा उडान योजना के सम्बंध में जानकारी देने के लिए राजकीय महाविद्यालय में सगोष्ठी, ब्लॉक स्तर पर महिलाओं की गोष्ठी तथा नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। 23 दिसम्बर को सार्वजनिक निर्माण विभाग जिले में स्थित गारंटी पीरियड वाली सडकों का सर्वे कर गुणवत्ता की जॉंच करवाने  के कार्य करेंगा। 24 दिसम्बर को जिला रोजगार कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी, राजीविका और आरएसएलडीसी, एलडीएम बैंेक प्रभारियों द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रशिक्षण, लोन, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसम्बर को स्कूली बच्चों को विभिन्न पुलिस थानों के स्वागत कक्ष का दौरा करवा कर वहीं बालकों के अधिकार, पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड हैल्प लाइन की जानकारी दी जाएगी। 26 दिसंबर को पीएचईडी द्वारा जल जीवन मिशन के लिए गठित वीडब्ल्यूएससी के सदस्यांे की बैठकें करवाकर जानकारियां दी जाएगी। इसके साथ ही वन विभाग एवं आयुर्वेद विभाग की घर घर औषधि योजना एवं मेडि प्लांट प्रदर्शनी आयुर्वेद कार्यालय में आयोजित होगी। कार्यक्रम आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।

जिला स्तरीय कृषि, फल-फूल प्रदर्शनी का 20 दिसम्बर को होगा आयोजन
Sawaimadhopur News:
वर्तमान राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर 20 दिसम्बर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ फ्लोरीकल्चर में फल-फूल प्रदर्शनी लगेगी। इसमें जिले के किसान भाग लेंगे। श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले किसानों को उसी दिन पुरूस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।

2 वार्ड पंचों के खाली पदों पर उप चुनाव 23 दिसम्बर को
SAWAIMADHOPUR NEWS:
 जिले में 2 वार्ड पंचों के खाली पदो ंके निर्वाचन के लिये कार्यक्रम जारी हो गया है। यहॉं 23 दिसम्बर को  सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस बीच पांचोलास में उप चुनाव शांतिपूर्वक होना सुनिश्चित करने के लिये सवाईमाधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। पूर्व में वहॉं चौथ का बरवाडा तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

जिला प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने विधिक सेवा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की ली ऑनलाईन बैठक

SAWAIMADHOPUR NEWS: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसारं शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने विधिक सेवा कार्यक्रमों को गति प्रदान करने, प्रभावी क्रियान्वयन एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में जिलें के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स की सिस्को वेबेक्स के माध्यम से ऑनलाईन मीटिंग ली।
मीटिंग से जुडे हुए जिले के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीग वॉलेन्टियर्स को श्वेता गुप्ता ने मीटिंग के दौरान उनके अधिकारो और कर्तव्यो आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को नाल्सा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं नाल्सा योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचाने के साथ-साथ स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता कार्यक्रम, पीडित प्रतिकर स्कीम का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया  एवं तालुका के समन्वय से शिविर आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गये। साथ ही बताया कि बालिकाओं, माहिलओं को स्वास्थ्य एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी समाज तथा प्रत्येक व्यक्ति की है। महिलाएं घर की इज्जत होती है, उनका सम्मान और सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नारी सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है, हम सब को मिलकर इस समस्या को हल करना होगा। कानून और पुलिस की मदद लेने होगी ताकि नारी के साथ कोई भी बदसलूकी करने से पहले सोचे।
मीटिंग से जुडे हुए पैनल अधिवक्तागण को उनके द्वारा विधिक साक्षरता शिविरों के  संबंध मे चर्चा की गई तथा पैनल अधिवक्तागण को अपने-अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित विधिक जानकारी बाबत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका के समन्वय से शिविर आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गये आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों मे राजीनामा करवाने के लिए पक्षकारान् को प्रेरित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पैनल अधिवक्तागण को आमजन मे विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार करने हेतु विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने तथा नालसा-रालसा की विभिन्न योजनाओं के प्रचार करने से संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किए।

KNOW MORE: SAWAI MADHOPUR